आमिर हैं परफेक्शनिस्ट, इम्प्रेस करना नहीं है आसान, एक्टर ही नहीं डायरेक्टर्स का भी लेते हैं ऑडिशन

आमिर ख़ान की नयी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 05 Oct 2017 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 01:40 AM (IST)
आमिर हैं परफेक्शनिस्ट, इम्प्रेस करना नहीं है आसान, एक्टर ही नहीं डायरेक्टर्स का भी लेते हैं ऑडिशन
आमिर हैं परफेक्शनिस्ट, इम्प्रेस करना नहीं है आसान, एक्टर ही नहीं डायरेक्टर्स का भी लेते हैं ऑडिशन

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर ख़ान के होम प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही है। इसका निर्देशन उनके मैनेजर रहे अद्वैत चंदन ने ही किया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि चूंकि अद्वैत आमिर के मैनजर रहे हैं तो उनके लिए आमिर को कन्विंस करना बेहद आसान रहा होगा तो आप गलत समझ रहे हैं।

चूंकि हकीकत यह है कि आमिर ख़ान अपने होम प्रोडक्शन से जब किसी नए डायरेक्टर को लांच करने जाते हैं तो वह उनका ऑडिशन लेते हैं। आमिर ने यह राज सीक्रेट सुपरस्टार के दौरान हुई बातचीत के दौरान खोला। वह कहते हैं, आपको यह जानकार हैरानी होगी लेकिन सच यही है कि जब कोई निर्देशक कहानी लेकर मेरे पास आते हैं तो ऐसा नहीं है कि मैं उनकी पूरी कहानी सुनता हूं और नैरेशन सुन कर हां कर देता हूं। मेरा तरीका अलग है। जो भी निर्देशन करना चाहते हैं, मैं उनको उन्हीं की लिखी कहानी में से पांच-छह सीन चुनकर उसे डायरेक्ट करने को कहता हूं। फिर जब वह फिल्म बन जाती है तो मैं उस डमी फिल्म को देखकर तय करता हूं कि उनमें निर्देशन की कितनी समझ है और क्या वह पेपर पर लिखी बात को ठीक उसी तरह पर्दे पर उतार पाते हैं या नहीं। इसके बाद ही मैं उन्हें फिल्म की जिम्मेदारी देता हूं।

यह भी पढ़ें: फ्लॉप रंगून की बात निकलते ही सैफ अली खान ने कह दी मन की बात

आमिर कहते हैं कि मैं ये बात गर्व से कह सकता हूं कि अद्वैत ने एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की है और मुझे लगता है कि दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद आनी चाहिए। आमिर ख़ान की नयी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दीवाली में रिलीज होगी।

chat bot
आपका साथी