त्रिवेंद्र सिंह रावत कल लेंगे उत्तराखंड के सीएम की शपथ, मोदी-अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में 18 मार्च को शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 17 Mar 2017 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 Mar 2017 03:00 AM (IST)
त्रिवेंद्र सिंह रावत कल लेंगे उत्तराखंड के सीएम की शपथ, मोदी-अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
त्रिवेंद्र सिंह रावत कल लेंगे उत्तराखंड के सीएम की शपथ, मोदी-अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
देहरादून, [जेएनएन]: 18 मार्च को शनिवार को भापजा के वरिष्‍ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत  उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। शपथ समारोह अपराहन तीन बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा।
शुक्रवार को अपराहन तीन बजे से शुरू हुई विधायक दल की बैठक करीब दो घंटे चली। इसमें सतपाल महाराज और प्रकाश पंत ने विधायक दल के नेता के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल, हरक सिंह रावत, ऋतू भुसन खंडूड़ी और यशपाल आर्य ने समर्थन किया। साथ ही ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। शनिवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद की शपथ लेंगे।
उधर, प्रशासन की ओर से परेड मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लेने के लिए बीजेपी नेता भी पहुंचे। इस मौके पर आयुक्त विनोद शर्मा, डीआईजी पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी रविनाथ रमन, एसएसपी स्वीटी समेत तमाम अधिकारियों के साथ ही बीजेपी विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, महामंत्री संघठन संजय कुमार, नरेश बंसल आदि मौजूद थे।
chat bot
आपका साथी