Lok Sabha Election 2024: बागेश्वर में जीत के बाद उत्तराखंड के समीकरण साधने में जुटी BJP, आज से संभालेगी मोर्चा

Lok Sabha Election 2024 बागेश्वर उपचुनाव से निबटने के बाद अब भाजपा आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गई है। मंगलवार देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के सम्मेलन से इसकी शुरुआत होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री यहां टिहरी सांसद के साथ ही इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधायकों के साथ भी विमर्श करेंगे।

By Prince SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2023 05:10 AM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2023 05:10 AM (IST)
Lok Sabha Election 2024: बागेश्वर में जीत के बाद उत्तराखंड के समीकरण साधने में जुटी BJP, आज से संभालेगी मोर्चा
Lok Sabha Election 2024: बागेश्वर में जीत के बाद उत्तराखंड के समीकरण साधने में जुटी BJP

HighLights

  • टिहरी लोकसभा क्षेत्र के देहरादून में होने वाले सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे मौजूद
  • सांसद और विधायकों के साथ आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव की योजनाओं पर भी मंथन

देहरादून, राज्य ब्यूरो। बागेश्वर उपचुनाव से निबटने के बाद अब भाजपा आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गई है। इसी कड़ी में पार्टी अब लोकसभा क्षेत्र स्तर पर सम्मेलनों की श्रृंखला प्रारंभ करने जा रही है।

मंगलवार को देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के सम्मेलन से इसकी शुरुआत होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री यहां टिहरी सांसद के साथ ही इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधायकों के साथ भी विमर्श करेंगे।

टिहरी सांसद व विधायकों के साथ बैठक करेंगे- प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र स्तर पर सम्मेलन व बैठकों के माध्यम से आगामी चुनावों को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी योजनाओं का खाका तैयार करना है। मंगलवार को देहरादून में होने वाले सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रधान शुरुआत में टिहरी सांसद व विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद उनका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्रियों के साथ विमर्श का कार्यक्रम है।

लोकसभा व निकाय चुनावों में 51 प्रतिशत मत प्राप्त करने पर चर्चा

उन्होंने कहा कि संगठन का स्पष्ट लख्य है कि मंडल स्तर के पदाधिकारियों से जमीनी फीडबैक लेकर उनकी व जनता की समस्याओं को सुनकर इनके निस्तारण पर विचार करना है। उन्होंने कहा कि सम्मेलनों में आगामी कार्यक्रमों के साथ ही लोकसभा व निकाय चुनावों में 51 प्रतिशत मत प्राप्त करने को संभावित कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र स्तर पर होने वाले सम्मेलनों की श्रृंखला में 13 सितंबर को हल्द्वानी, 14 सितंबर को अल्मोड़ा, 26 सितंबर को हरिद्वार और 28 सितंबर को श्रीनगर में सम्मेलन होंगे। इन सभी के लिए पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

और अधिक सतर्कता से कार्य करे मीडिया विभाग

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अब तक के कार्यों के लिए मीडिया विभाग की पीठ थपथपाई।

इसके साथ ही सांगठनिक कार्यक्रमों व आगामी चुनावों के दृष्टिगत मीडिया विभाग की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें अब और अधिक सतर्कता से कार्य करना है।

बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, विपिन कैंथोला, मधु भट्ट, सुनीता विद्यार्थी, कमलेश उनियाल, राजेंद्र नेगी, मानक निधि शर्मा, संजीव वर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी