यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस, शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए उठाए जाएंगे बड़े कदम

संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग होने की खतरा है। जिले में अब तक 570 शातिर बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया जा चुका है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 12:42 PM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 12:42 PM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस, शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए उठाए जाएंगे बड़े कदम
अपराध करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर ज‍िला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आधा दर्जन बदमाश जिला बदर किए जा चुके हैं, जबकि गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी है।

जिलाधिकारी रव‍िंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। विधानसभा चुनाव करीब आते देख पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग होने की खतरा है। जिले में अब तक 570 शातिर बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया जा चुका है। छह लोगों को जिला बदर किया जा चुका है। इसी तरह 67 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी का कहना है कि जिन बदमाशों ने अपराधों के जरिये संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

गोवंशीय पशुओं के वध करने वालों पर पुलिस सख्त : गोवंशीय पशुओं का वध करके उनका मांस बेचकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों पर रामपुर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिले के ऐसे छह गैंगस्टर अपराधियों की सवा करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। इनमें चार हिस्ट्रीशीटर भी हैं। पुलिस ने जिन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें शहजादनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर ग्राम मोमिनपुर निवासी मुख्तार पुत्र नत्थू है। उसकी 1.10 लाख रुपये की संपत्ति है। दूसरा बदमाश भी इसी थाना क्षेत्र के बकनेरी गांव का शीशपाल पुत्र ऊदल सिंह है। उसकी 50 हजार रुपये की संपत्ति जब्त होनी है। बाकी सभी बदमाश टांडा थाना क्षेत्र के हुरमतनगर गांव के रहने वाले हैं। इनमें मुन्ने उर्फ गुलाम नबी पुत्र मोहम्मद नबी की 37.35 लाख रुपये, हिस्ट्रीशीटर बब्बू पुत्र मोहम्मद नबी 21.18 लाख रुपये, हिस्ट्रीशीटर लईक पुत्र अहमद नबी की 15.83 लाख रुपये और हिस्ट्रीशीटर असलम पुत्र मोहम्मद नबी की 40.22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि इन सभी की संपत्ति की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। ये सभी पेशेवर अपराधी हैं। इनका पुराना आपराधिक इतिहास है। ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और जनता भयमुक्त होगी।

chat bot
आपका साथी