यूपी चुनावः जौनपुर में मतदान कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत

जौनपुर शाहगंज के पक्खनपुर में हार्ट अटैक से मतदान कार्मिक की मौत हो गईं। मतदान कराने के दौरान मतदान अधिकारी को हृदयघात से हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जा रहे थे।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Mar 2017 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Mar 2017 03:39 PM (IST)
यूपी चुनावः जौनपुर में मतदान कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत
यूपी चुनावः जौनपुर में मतदान कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत

जौनपुर (जेएनएन)। शाहगंज के पक्खनपुर में हार्ट अटैक से मतदान कार्मिक की मौत हो गईं। मतदान कराने के दौरान मतदान अधिकारी को हृदयघात से हालत बिगड़ गयी। साथी राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी।
मड़ियाहूं के भोड़ा निवासी 55 वर्षीय बड़ेलाल पुत्र मुसाड़ीलाल श्री सहहदेव इण्टर कालेज भोड़ा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। जिनकी चुनाव में ड्यूटी शाहगंज विधानसभा में थी। क्षेत्र के पक्खनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 182 पर मतदान अधिकारी तृतीय के तौर पर चुनाव करा रहे थे। सवा बारह बजे अचानक सीने में दर्द व घबराहट होने पर साथियों ने मतदान रोककर अस्पताल पहुंचाए। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
घटना की खबर लगते ही एसडीएम रामसकल मौर्या, सीओ रामभवन यादव, कोतवाली पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों व मृतक के घर वालों को घटना की जानकारी दी। 

chat bot
आपका साथी