Ghosi By Election: भाजपा ने सपा प्रत्याशी पर लगाया पैसा बांटने का आरोप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

Ghosi By Election भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और संगठन द्वारा मतदाताओं को खरीदने का कार्य किया जा रहा है। सपा प्रत्याशी मुस्लिम और दलित बूथों के साथ-साथ गांव में पैसे बांट रहे हैं।

By Prince SharmaEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2023 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2023 07:30 AM (IST)
Ghosi By Election: भाजपा ने सपा प्रत्याशी पर लगाया पैसा बांटने का आरोप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
Ghosi By Election: बीजेपी ने सपा प्रत्याशी पर लगाया पैसा बांटने का आरोप

HighLights

  • उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को पैसा बांटने का आरोप लगाया है।
  • वह बोले- सपा प्रत्याशी मुस्लिम और दलित बूथों के साथ-साथ गांव में पैसे बांट रहे हैं।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। भाजपा ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को पैसा बांटने का आरोप लगाया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और संगठन द्वारा मतदाताओं को खरीदने का कार्य किया जा रहा है।

सपा प्रत्याशी पैसे बांट रहे हैं: भूपेश

सपा प्रत्याशी मुस्लिम और दलित बूथों के साथ-साथ गांव में पैसे बांट रहे हैं। भूपेन्द्र चौधरी ने निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया है कि वह मऊ जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दें ताकि चुनाव को प्रभावित न किया जा सके।

chat bot
आपका साथी