Tamil Nadu Assembly Election : द्रमुक ने वीसीके के साथ किया चुनावी समझौता, छह सीटें दीं

उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक नेता एम करुणानिधि और अन्नाद्रमुक की नेता जे जयललिता की गैर मौजूदगी में भाजपा द्रविड़ पाíटयों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है और सामाजिक न्याय को बरकरार रखने वाली राजनीति को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:32 PM (IST)
Tamil Nadu Assembly Election : द्रमुक ने वीसीके के साथ किया चुनावी समझौता, छह सीटें दीं
तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाला है चुनाव

चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए द्रमुक ने अपने सहयोगी विदुथलई चिरूथाइगल काची (वीसीके) को छह सीटें आवंटित की हैं। द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन और वीसीके प्रमुख थोल तिरुमावलवन के बीच यहां अन्ना अरिवलयम में चुनावी समझौता हुआ। अन्ना अरिवलयम द्रमुक का पार्टी मुख्यालय है।

तिरुमावलवन ने संवाददाताओं से कहा, हमने छह सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि जितनी सीटों की पेशकश की गई है, उस पर पार्टी के अंदर असंतोष है। लेकिन समझौते को स्वीकार करने का निर्णय किया गया, ताकि तमिलनाडु से सनातन ताकतों को बाहर किया जा सके और धर्मनिरपेक्ष वोटों को एकजुट किया जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक नेता एम करुणानिधि और अन्नाद्रमुक की नेता जे जयललिता की गैर मौजूदगी में भाजपा द्रविड़ पाíटयों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है और सामाजिक न्याय को बरकरार रखने वाली राजनीति को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। कुछ दिनों पहले द्रमुक ने सीट बंटवारा समझौते के तहत इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को तीन सीटें और मानीथानेया मक्काल काची को दो सीटें दी थीं।

बता दें कि तमिलनाडु में छह अप्रैल से चुनाव होने हैं वहीं, वोटों की गिनती दो मई को की जाएगी। तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटे हैं। मौजूदा विधानसभा में अन्‍नाद्रमुक (AIADMK) के पास 136 विधायक हैं जबकि डीएमके के पास 89 विधायक हैं। कांग्रेस के पास सात वहीं, इंडियन मुस्लिम लीग के पास पांच सीटें हैं। राज्‍य विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को खत्‍म होने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी