तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में AIMIM भी लडे़गी चुनाव, असदुद्दीन ओवैसी ने किया एलान

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज बड़ा एलान किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी अब तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की लिए भी तैयारी में हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:29 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:29 PM (IST)
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में AIMIM भी लडे़गी चुनाव, असदुद्दीन ओवैसी ने किया एलान
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में AIMIM भी लडे़गी चुनाव, असदुद्दीन ओवैसी ने किया एलान

चेन्नई, एएनआइ। Tamil Nadu Assembly Elections: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज बड़ा एलान किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी अब तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की लिए भी तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इस दौरान उन्होंने कहा,' मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया'। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि आज पार्टी के सदस्यों के साथ समीक्षा के लिए वह राजस्थान जा रहे हैं।

हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें पांच सीटें मिली थीं। पिछले दिनों पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी उतरने का  निर्णय लिया था। अब माना जा रहा है कि प्रदेश की मुस्लिम बहुल सीटों पर ओवैसी की पार्टी अपना प्रभाव डाल सकती है। इससे सत्ताधारी टीएमसी को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के अलावा आइएसएफ भी मुस्लिम वोटों की दावेदारी के साथ प्रदेश की सियासत में 'किंगमेकर' की भूमिका में आने  की पूरी तैयारी कर रही है। इस दौरान रविवार को कोलकाता में कांग्रेस और वामदलों की रैली में आइएसएफ के नेता अब्बास सिद्दीकी ने भी हिस्सा लिया था। तीनों दल गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं।

हालांकि, सोमवार की रैली में इस गठबंधन में दरार के मंजर साफ दिखाई दिए थे। आइएसएफ ने कांग्रेस से साफतौर पर कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर वह किसी भी तरह का समझौता सहन नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी