Rajasthan Elections 2018ः मालवीय बोले-मोदीजी मूल मुद्दों की बात करना

राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर मुद्दों की बात करें। वागड़ को उपेक्षित क्यों रखा गया?

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 09:33 AM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 09:33 AM (IST)
Rajasthan Elections 2018ः मालवीय बोले-मोदीजी मूल मुद्दों की बात करना
Rajasthan Elections 2018ः मालवीय बोले-मोदीजी मूल मुद्दों की बात करना
उदयपुर, ब्यूरो। राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर इधर-उधर की बात नहीं, यहां के मुद्दों की बात करना। वागड़ को उपेक्षित क्यों रखा गया?

प्रधानमंत्री मोदी के सोमवार को वागड़ के तीर्थ बेणेश्वर पर आयोजित सभा से एक दिन पहले मालवीय ने कहा कि मोदी यहां आकर बताएं कि यहां रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल योजना को पैसों की कमी बताकर क्यों टाल दिया गया, जबकि जहां से हवाई सेवा, रेल और सड़क मार्ग है, वहां बुलेट ट्रेन के लिए बेहिसाब पैसा दिया गया।

वागड़ की सड़कों की हालत बहुत खराब हैं। मालवीय ने मोदी से वागड़ के विकास की कहानी लिखने वाली माही परियोजना की उपेक्षा को लेकर भी सवाल किया। राज्य सरकार ने इस योजना को बढ़ावा देने की बजाय इसकी सामान्य व्यवस्थाएं भी ध्वस्त कर दीं।

chat bot
आपका साथी