Rajasthan Election 2018ः कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों से 10 वादे, भाजपा के एजेंडे से गायब

Congress manifesto. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों से जहां 10 वादे किए हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 04:54 PM (IST)
Rajasthan Election 2018ः कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों से 10 वादे, भाजपा के एजेंडे से गायब
Rajasthan Election 2018ः कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों से 10 वादे, भाजपा के एजेंडे से गायब

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों से जहां 10 वादे किए हैं, वहीं भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के एजेंड़े से इस वर्ग को गायब कर दिया। साल 2013 के चुनाव में भाजपा ने अल्पसंख्यकों से 12 वादे किए थे। इससे यह लगता है कि भाजपा अपने हिंदू एजेंडे पर उतरकर चुनाव लड़ने के मूड में दिख रही है। गुरुवार को जारी किए गए कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों से 10 वादे किए गए जो निम्न हैं -

कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों ये किए ये वादे

1. 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को 500 रुपये की सहायता। नि:शुल्क शिक्षा अन्य छात्राओं की तरह इन्हें भी मिलेगी।

2. मदरसों को कंप्यूटरीकृत करने के साथ ही इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।

3. अल्पसंख्यकों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनेगा।

4. छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा मिलेगी।

5. अल्पसंख्यक समुदाय के कामगारों को दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी।

6. अल्पसंख्यक महिलाओं को परंपरागत व्यवसाय के लिए सस्ती ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा। 

7. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कर्ज मिलेगा।

8. सिख तीर्थ स्थलों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

9. जैन तीर्थस्थल श्री महावीर जी में आधारभुत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 

10. अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधियों की प्रत्येक स्तर पर समिति बनेगी।  

chat bot
आपका साथी