राजस्‍थान चुनाव: नामांकन जमा करने आए तो बांटने लगे नोट, दर्ज हुआ मामला

Rajasthan Chunav 2018, अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले विधायक ज्ञानदेव आहूजा नामांकन दाखिल करते वक्त रैली में नोट बांटते देखे गए।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:26 PM (IST)
राजस्‍थान चुनाव: नामांकन जमा करने आए तो बांटने लगे नोट, दर्ज हुआ मामला
राजस्‍थान चुनाव: नामांकन जमा करने आए तो बांटने लगे नोट, दर्ज हुआ मामला
जयपुर,जेएनएन। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले विधायक ज्ञानदेव आहूजा नामांकन दाखिल करते वक्त रैली में नोट बांटते देखे गए। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने बनीपार्क थाने में आहूजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आहूजा इस बार टिकट कटने पर बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को नामांकन के समय आयोजित रैली के दौरान रुपए बांटने का कथित वीडियो सामने आया था।

इसमें जुलूस के दौरान आहूजा अपनी जेब से 100-100 रुपए के नोट निकालकर बांटते हुए दिखे थे। कथित वीडियो को आधार बनाकर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

इसके अनुसार आहूजा के वर्तमान में विधायक होने के कारण नियमानुसार इस प्रकरण की जांच सीआईडी-सीबी के द्वारा की जाएगी। मामले की मूल एफआईआर सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक को भिजवाई जाएगी। 

chat bot
आपका साथी