वसुंधरा के सामने आइपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल लड़ेंगी चुनाव

आइपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:46 PM (IST)
वसुंधरा के सामने आइपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल लड़ेंगी चुनाव
वसुंधरा के सामने आइपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल लड़ेंगी चुनाव

जागरण संवाददाता, जयपुर। अपनी विवादास्पद कार्यशैली और बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले आइपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। मुकुल झालारापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। मुकुल ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार भी शुरू कर दिया है।

मुकुल का कहना है कि मैं झालरापाटन क्षेत्र में सक्रिय हूं। हमारे लोग चुनाव मैदान में पहले से उतर चुके हैं और प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। उन्होंने चुनाव लड़ने के फैसले के बारे में कहा कि झालावाड़ मेरी जन्म स्थली है। अब उसे कर्म स्थली बनाना है। मुकुल ने कहा कि झालावाड़ के लोगों ने मुझे पुकारा है और ईश्वर का भी यह इशारा है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश से भ्रष्टाचार व तानाशाही का अंत चाह रहे हैं। इसी के लिए लगातार संघर्ष जारी है। भ्रष्टाचार की जड़ सीनियर लेवल पर है, जो जनप्रतिनिधि एवं अफसरों में फैली हुई है। इस गंदगी को साफ करने के लिए हमें गंदे पानी में उतरना ही पड़ा।

उल्लेखनीय है कि मुकुल के पिता सोमदत्ता आइएएस अधिकारी थे। उनकी मां शशि दत्ता सक्रिय राजनीति में रही हैं। वे तत्कालीन भैरोसिंह सरकार में कानून मंत्री रही हैं। वहीं, 2008 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के टिकट पर करौली जिले के हिंडौन विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था।

chat bot
आपका साथी