राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतगणना की होगी लाइव वेब काउंटिंग

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार करीब आठ हजार संवेदनशील केंद्रों में से 5200 मतदान केंद्र चुनाव आयोग की तीसरी आंख की सीधी निगरानी में रहेंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 04:14 PM (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतगणना की होगी लाइव वेब काउंटिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतगणना की होगी लाइव वेब काउंटिंग

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार करीब आठ हजार संवेदनशील केंद्रों में से 5200 मतदान केंद्र चुनाव आयोग की तीसरी आंख की सीधी निगरानी में रहेंगे।

दो हजार कैमरों के जरिए मतगणना के दिन लाइव वेबकास्टिंग रूप से अवांछनीय गतिविधियों पर करीब से निगाह रखी जा सकेगी,जिससे आवश्यकतानुसार निर्देश देकर अप्रिय घटना होने पर उसे रोका जा सके।

मतदान के एक दिन पहले जयपुर स्थित सचिवालय के दो कक्ष वार रूम में तब्दील हो जाएंगे। यहां से मतदान के दिन 5200 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। चुनाव आयोग के अधिकारी, सभी जिलों के संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर्स और राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी इसे लाइव देख सकेंगे।

कैमरों और उनके खास एंगल के जरिए एक- एक कोण की बारीकी से देख परख की जाएगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार का कहना है कि इन संवेदनशील क्षेत्रों में 3 लाख 74 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बाहरी राज्यों से 650 केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की टुकड़ियों के 65 हजार जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 

chat bot
आपका साथी