कांग्रेस बना रही वसुंधरा सरकार और भाजपा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड!

कांग्रेस के कार्यकर्ता रिपोर्ट कार्ड प्रत्येक पोलिंग बूथ के तहत आने वाले मतदाताओं को घर-घर जाकर वितरित करेंगे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:03 AM (IST)
कांग्रेस बना रही वसुंधरा सरकार और भाजपा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड!
कांग्रेस बना रही वसुंधरा सरकार और भाजपा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड!

जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस इस बार भाजपा को घेरने की कई रणनीतियों पर एक साथ काम कर रही है । भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का खास रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है । कांग्रेस के आला नेताओं के सहयोग से मीडिया टीम रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुटी है ।

रिपोर्ट कार्ड में पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार और विधायकों की नाकामी को शामिल किया जा रहा है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का कहना है, रिपोर्ट कार्ड यह साबित करेगा कि पिछले 5 साल में वसुंधरा सरकार की परफॉर्मेंस कितनी खराब रही है । विधानसभा चुनाव में जनता रिपोर्ट कार्ड के आधार पर नंबर देगी ।

राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दे होंगे रिपोर्ट कार्ड में शामिल

रिपोर्ट कार्ड में कांग्रेस कई स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को शामिल कर रही है । राफेल,नोटबंदी,जीएसटी,बेरोजगारी के साथ ही प्रदेश में 17 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने,किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिलने,खान और पीएचईडी घोटालों,संपूर्ण कर्ज माफी,कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा । रिपोर्ट कार्ड प्रत्येक पोलिंग बूथ के तहत आने वाले मतदाताओं को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर वितरित करेंगे।

दरअसल, कांग्रेस समझती है कि जब तक भाजपा की सरकार विफलताओं को जनता को सही ढंग से नहीं समझाया जा सके और मुद्दों पर आधारित चुनाव नहीं लड़ा तो सत्ता में आना बेहद मुश्किल है, इसलिए कांग्रेस ने समय रहते ही योजना तैयार की है । अब देखना होगा कि कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड क्या वाकई कारगर साबित होता है और क्या इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए कांग्रेस सत्ता में वापसी की अपने ख्वाब को पूरा करने में कामयाब होती है ।

chat bot
आपका साथी