MCD Election 2017: उम्मीदवारों को सता रहा है राहु काल का डर

रोजाना ज्योतिषाचार्य की मदद से राहुकाल की अवधि पूछकर ही घर से प्रचार के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में जाते हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 08 Apr 2017 09:09 AM (IST) Updated:Sat, 08 Apr 2017 05:22 PM (IST)
MCD Election 2017: उम्मीदवारों को सता रहा है राहु काल का डर
MCD Election 2017: उम्मीदवारों को सता रहा है राहु काल का डर

नई दिल्ली (ललित कौशिक)। दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार का दौर शुरू तेजी पर है, मगर उम्मीदवारों को राहु काल का डर सता रहा है। ऐसे में उम्मीदवार राहु काल में प्रचार करने से बच रहे हैं।

रोजाना ज्योतिषाचार्य की मदद से राहुकाल की अवधि पूछकर ही घर से प्रचार के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में जाते हैं। साथ ही कुछ उम्मीदवारों ने राहु काल की अवधि में घर पर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी हैं।

दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। साथ ही निगम चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के नामांकन पत्र रद होने से भी उम्मीदवारों के मन में राहु काल को लेकर ज्यादा डर है।

यह भी पढ़ें: MCD polls 2017: लगातार हो रहे सर्वे से बढ़ रहीं कांग्रेसियों की धड़कनें

निगम चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार के मुताबिक वे और उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को विख्यात ज्योतिषाचार्य ने राहु काल के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने से मना किया था। लेकिन फिर भी उन्होंने राहु काल के दौरान अपना पर्चा दाखिल किया जो कि अब रद हो चुका है।

यह भी पढ़ें: मोदी मैजिक का असर, MCD चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने मांगे टिकट

इस घटनाक्रम को देखते हुए मैंने भी प्रचार में और सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। इसके अलावा ज्यादातर गतिविधियां ज्योतिषाचार्य से पूछकर ही कर रहे हैं।

एक ज्योतिषाचार्य के मुताबिक बड़ी तादात में उम्मीदवार चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सलाह लेने के लिए आ रहे हैं। मेरी उनको सलाह रहती है कि राहु काल की अवधि के दौरान कोई भी प्रचार से जुड़ा कार्य न करें। इस दौरान खुद को पूजा-अर्चना में व्यस्त रखें।

MCD चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी