एमपी विधानसभा चुनाव पर बोले संबित पात्रा कहा, चुनाव लड़ना है तो ठीक से काम करें

पात्रा ने मीडिया मैनेजमेंट को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का प्लान भी प्रवक्ताओं के साथ साझा किया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 12:12 AM (IST)
एमपी विधानसभा चुनाव पर बोले संबित पात्रा कहा, चुनाव लड़ना है तो ठीक से काम करें
एमपी विधानसभा चुनाव पर बोले संबित पात्रा कहा, चुनाव लड़ना है तो ठीक से काम करें

नईदुनिया, भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मप्र विधानसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी संबित पात्रा ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं और पेनलिस्ट की बैठक ली। इस दौरान पात्रा ने प्रवक्ताओं से कहा कि सभी प्रवक्ता पूरी तैयारी और मजबूती के साथ पार्टी का पक्ष रखें। अपना काम ईमानदारी के साथ करें।

राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं सबकी होती हैं, यदि किसी प्रवक्ता को चुनाव लड़ना है तो पहले से बता दें। बेमन से काम न करें। पात्रा ने मीडिया मैनेजमेंट को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का प्लान भी प्रवक्ताओं के साथ साझा किया। पात्रा ने कहा कि सभी संभागीय मुख्यालयों में राष्ट्रीय स्तर का एक नेता चुनाव तक डेरा डालेगा। वे खुद भोपाल में रहेंगे। संभाग केंद्रों पर जल्द ही मीडिया सेंटर भी बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार पर कोई दाग ऐसा नहीं है, जिसके कारण भाजपा को शर्मिदा होना पड़े। पात्रा बोले कि प्रवक्ता पूरी तैयारी और तथ्यों के साथ कांग्रेस के आरोपों का न सिर्फ जवाब दें, बल्कि उनके एक कदम आगे रहें। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहें। पार्टी की विचारधारा के आधार पर ही बात रखें और विवादित टिप्पणियों से बचें। राज्य सरकार की योजनाओं पूरी जानकारी अपने पास रखें।

chat bot
आपका साथी