MP Election 2018: 538 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिए वापस, 2907 मैदान में

Madhya Pradesh Assembly elections 2018: नामांकन वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटन का काम भी साथ-साथ देर रात तक चलता रहा।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 08:12 AM (IST)
MP Election 2018: 538 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिए वापस, 2907 मैदान में
MP Election 2018: 538 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिए वापस, 2907 मैदान में

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन 538 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब दो हजार 907 प्रत्याशी मैदान में हैं। छह जिलों में सौ से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सर्वाधिक 158 प्रत्याशी रीवा जिले में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा सतना 135, भिंड 122, भोपाल 120, जबलपुर 114 और सागर में 110 प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं। जिलों से नामांकन वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटन का काम भी साथ-साथ देर रात तक चलता रहा।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप यादव ने बताया कि नामांकन वापसी की सूचनाएं जिलों से आ रही हैं। प्रत्याशियों की सूची बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक अंतिम होने की संभावना है। चुनाव के लिए चार हजार 157 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे थे। जांच के दौरान 578 नामांकन निरस्त हुए थे।

इसके बाद 538 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए। पिछले चुनाव में दो हजार 583 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें दो हजार 80 की जमानत जब्त हो गई थी। इनमें एक हजार 74 निर्दलीय थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक नाम वापसी के बाद इंदौर में 97, मुरैना 90, छतरपुर 92, ग्वालियर 89, बालाघाट 88, छिंदवाड़ा 85, टीकमगढ़ 84, शिवपुरी 75, उज्जैन और सिंगरौली 66-66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बाकी जिलों में 60 से कम प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी