MP Chunav 2018: धार के मोहन सिंह बुंदेला फिर कांग्रेस से निष्कासित, सत्यव्रत पर चुप्पी

MP Chunav 2018 : गौरतलब है कि मोहन सिंह बुंदेला पिछले चुनाव में पार्टी से निष्कासित किए गए थे।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 07:28 AM (IST)
MP Chunav 2018: धार के मोहन सिंह बुंदेला फिर कांग्रेस से निष्कासित, सत्यव्रत पर चुप्पी
MP Chunav 2018: धार के मोहन सिंह बुंदेला फिर कांग्रेस से निष्कासित, सत्यव्रत पर चुप्पी

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए धार में सहकारिता के नेता पूर्व विधायक मोहनसिंह बुंदेला को एक बार फिर निष्कासित कर दिया है तो छतरपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है।

विधानसभा चुनाव के लिए धार जिले से दावेदारी करने वाले कुलदीप सिंह बुंदेला को टिकट नहीं मिला है। कुलदीप पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के नजदीकी माने जाते हैं, लेकिन टिकट नहीं मिलने से कुलदीप के पिता की नाराजगी क्षेत्र में दिखाई देने पर स्थानीय नेताओं ने शिकायतें की थीं। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने मोहन सिंह बुंदेला को छह साल के लिए निष्कासित करने के आदेश जारी कर दिए।

गौरतलब है कि मोहन सिंह बुंदेला पिछले चुनाव में पार्टी से निष्कासित किए गए थे। तब बालमुकुंद सिंह गौतम चुनाव मैदान में थे। बुंदेला धार विधानसभा से एक बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, छतरपुर जिले में पार्टी के कद्दावर नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के खिलाफ पीसीसी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

बाबरिया ने नवदुनिया से इसको लेकर बातचीत में कहा है कि वे इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। दूसरी तरफ पीसीसी ने सत्यव्रत के बेटे और राजनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी बन गए नितिन चतुर्वेदी को निष्कासित कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी