MP के एक मतदाता पर इतने रुपए खर्च करेगा चुनाव आयोग

पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार तीन गुना ज्यादा राशि खर्च होगी।

By Arvind DubeyEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 04:03 PM (IST)
MP के एक मतदाता पर इतने रुपए खर्च करेगा चुनाव आयोग
MP के एक मतदाता पर इतने रुपए खर्च करेगा चुनाव आयोग
इंदौर, चुनाव डेस्क। मप्र के चुनाव पर इस बार चुनाव आयोग करीब 411 करोड़ रुपए खर्च करेगा। प्रदेश में कुल मतदाता 5 करोड़ से अधिक है। इस हिसाब से देखा जाए तो एक मतदाता पर 80 रुपए से अधिक का खर्च आएगा।

पिछले दिनों चुनाव कार्यक्रम जारी करते समय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने बताया था कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग तीन गुना ज्यादा खर्च होगा। वर्ष 2013 में चुनाव में करीब 152 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

ऐसा है खर्चा का पूरा ब्योरा

कहां कितना खर्च
100 करोड़ रुपए मतदाता सूची बनाने पर

200 करोड़ रुपए
मतदान केंद्र, सामग्री क्रय, वाहन, मतदान कर्मियों के भुगतान पर खर्च

111 करोड़ रुपए
अन्य खर्च (सुरक्षा, प्रचार आदि)

chat bot
आपका साथी