VIDEO : टिकट कटने पर महेश्वर के BJP विधायक मेव ने खोला मोर्चा, 6 को भरेंगे फॉर्म

मौजूदा विधायक मेव कार्यकर्ताओं के साथ खरगोन भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलेंगे।

By Saurabh MishraEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 12:13 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 12:13 PM (IST)
VIDEO : टिकट कटने पर महेश्वर के BJP विधायक मेव ने खोला मोर्चा, 6 को भरेंगे फॉर्म
VIDEO : टिकट कटने पर महेश्वर के BJP विधायक मेव ने खोला मोर्चा, 6 को भरेंगे फॉर्म

महेश्वर। खरगोन जिले की महेश्वर सीट से मौजूदा विधायक राजकुमार मेव का टिकट काटे जाने से उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। आज समर्थकों के साथ हुई बैठक में मौजूदा विधायक ने ये फैसला किया है कि वो 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस बैठक में भाजपा संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस बीच मौजूदा विधायक मेव अपने समर्थकों के साथ खरगोन भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां जिला अध्यक्ष परसराम चौहान से भी चर्चा होगी और पार्टी द्वारा टिकट काटने के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बारे में बताया जाएगा।

 

भाजपा ने मौजूदा विधायक राजकुमार मेव का टिकट काटकर इस बार भूपेंद्र आर्य को मौका दिया है। भूपेंद्र आर्य फिलहाल मध्य प्रदेश अजा आयोग के अध्यक्ष और दस साल पहले इसी सीट से विधायक रह चुके हैं। जब से पार्टी ने इनके नाम का ऐलान किया है, तब से ही क्षेत्र में इसका विरोध हो रहा है। ऐसे में अब मौजूदा विधायक ने खुलेआम मोर्चा खोलकर और इस सीट से चुनाव नामांकन दाखिल करने का ऐलान करके पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

chat bot
आपका साथी