मध्‍यप्रदेश में मीसाबंदी पेंशन बंद हुई तो होगा आंदोलन : भौमिक

भाजपा सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आपातकाल का विरोध करने वाले लोकतंत्र सेनानियों दोनों को सम्मान निधि दे रही थी।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 07:59 AM (IST)
मध्‍यप्रदेश में मीसाबंदी पेंशन बंद हुई तो होगा आंदोलन : भौमिक
मध्‍यप्रदेश में मीसाबंदी पेंशन बंद हुई तो होगा आंदोलन : भौमिक
भोपाल। मीसाबंदी पेंशन बंद होने की अटकलों के बीच भाजपा ने कहा है कि यदि पेंशन बंद की गई तो आंदोलन किया जाएगा और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक ने रविवार को कहा कि यदि राज्य सरकार ने पेंशन बंद की तो हम आंदोलन करेंगे। वे बोले कि देश में दो बार स्वतंत्रता के लिए लड़ाई हुई है। भाजपा सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आपातकाल का विरोध करने वाले लोकतंत्र सेनानियों दोनों को सम्मान निधि दे रही थी।

अब सरकार यदि लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान निधि बंद हुई तो यह ठीक नहीं होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मीसाबंदियों की पेंशन बंद करने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी