Jharkhand Election 2019: बेचारे राय साहब को क्‍यों निपटाया...कहीं शाप तो कहीं पाप का असर

Jharkhand Assembly Election 2019 कहिए तो राय साहब को भी निपटा दिया। कहीं न कहीं और कभी न कभी तो पाप का घड़ा भरना था फटना था। सो घड़ा भरा भी और फटा भी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:26 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: बेचारे राय साहब को क्‍यों निपटाया...कहीं शाप तो कहीं पाप का असर
Jharkhand Election 2019: बेचारे राय साहब को क्‍यों निपटाया...कहीं शाप तो कहीं पाप का असर

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 चुनाव की घोषणा के साथ ही टिकट कटनेवालों की सूची में विधायकजी का नाम आने की बात पर ही उनकी मैडम ने कह दिया था - आग लगे ऐसी विधानसभा में। विधायकजी चुनाव से दूर रहे लेकिन मैडम की शाप का असर दिख रहा है। कार्यकर्ता तो यही बातें कहकर उन्हें खुश करने में जुटे हुए हैं। बहुत दिनों बाद घर में चहलकदमी दिखी भी।

बातें शुरू हुईं तो बढऩे भी लगी। एक साथी ने कहा बड़े-बड़े पाप हो रहे थे। कहिए तो राय साहब को भी निपटा दिया। कहीं न कहीं और कभी न कभी तो पाप का घड़ा भरना था, फटना था। सो, घड़ा भरा भी और फटा भी। बातें करनेवाले चारों ओर से चहकने भी लगे हैं। खैर, ये अपनी बातों को लेकर कोई दावे तो करेंगे नहीं। सो, शाप भी गलत और पाप भी झूठ लेकिन गॉशिप तो जारी रहेगी बॉस...।

chat bot
आपका साथी