Jharkhand Assembly Election 2019: चुनाव ड्यूटी में बीमार होने पर निश्शुल्क होगा इलाज, आयोग ने जारी किया आदेश

Jharkhand Assembly Election 2019. इलाज के दौरान कर्मी से अस्पताल नहीं मांगेगा कोई पैसा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 10:39 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 10:39 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: चुनाव ड्यूटी में बीमार होने पर निश्शुल्क होगा इलाज, आयोग ने जारी किया आदेश
Jharkhand Assembly Election 2019: चुनाव ड्यूटी में बीमार होने पर निश्शुल्क होगा इलाज, आयोग ने जारी किया आदेश

रांची, जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 - चुनाव ड्यूटी के दौरान बीमार होने पर इलाज की व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से किया जाएगा। यानी अस्पताल में इलाज के दौरान हुए खर्च की भरपाई निर्वाचन कार्यालय करेगा।  ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर कर्मियों का निश्शुल्क इलाज किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कर्मचारियों के लिए कैशलेस सुविधा प्रदान की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है।

उपायुक्त से सभी निजी अस्पतालों को ऐसे कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को तत्काल इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इस दायरे में कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी आएंगे। कर्मियों की तबीयत खराब होने पर किसी भी नजदीकी अस्पताल ले जाया जाएगा। चाहे वह अस्पताल सरकारी हो या फिर निजी अस्पताल। इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनसे पैसे की मांग नहीं की जाएगी। इलाज के लिए पैसे मांगने पर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव के दौरान हर बार वाहन दुर्घटना होती है। इसमें लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ता है। इलाज को लेकर अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं होने पर उन्हें रिम्स या किसी दूसरे सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता है। निजी अस्पतालों में पैसे की मांग किए जाने के कारण इलाज समय पर शुरू नहीं हो पाता था। इसे देखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने कैशलेस सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी