Jharkhand Election 2019: नेताओं के कड़वे बोल, झामुमो ने संसद में वोट बेचा-अब चुनाव में टिकट बिक्री

Jharkhand Assembly Election 2019 विधायक शशि भूषण सामड के आरोप पर भाजपा प्रवक्ता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर कटाक्ष किया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 07:47 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: नेताओं के कड़वे बोल, झामुमो ने संसद में वोट बेचा-अब चुनाव में टिकट बिक्री
Jharkhand Election 2019: नेताओं के कड़वे बोल, झामुमो ने संसद में वोट बेचा-अब चुनाव में टिकट बिक्री

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड द्वारा शीर्ष नेतृत्व पर टिकट बेचने के आरोप पर झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रतुल ने कहा कि शशिभूषण सामड ने कहा कि गीता कोड़ा को 6 करोड़ में झामुमो ने चाईबासा की सीट बेच दी थी और इस बार उनकी सीट को भी झामुमो के शीर्ष नेतृत्व ने 50 लाख में बेच दिया।

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने भी कहा था कि कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों को बेचा था। इससे स्पष्ट हो जाता है कि विपक्षी गठबंधन में सीटों को देने के लिए योग्यता नहीं देखी जाती बल्कि बोली लगती है।

प्रतुल ने कहा की झामुमो के शीर्ष नेतृत्व ने जमीन पर बालू घोटाला किया,पाताल में माइनिंग घोटाला किया, संसद में नरसिम्हा राव की कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए अपना वोट बेचा है और अब तो हद हो गई जबकि पार्टी के उम्मीदवारों से पैसा लेकर टिकट दिया जा रहा हो। प्रतुल ने कहा की अगर शशि भूषण सामड गलत बोल रहे हो और झामुमो में दम हो तो उसे सामड पर मामला दर्ज करना चाहिए। शशि भूषण सामड के इन आरोपों ने भाजपा की उस बात का पुख्ता किया जिसमें भाजपा शुरू से झामुमो को खरीद-फरोख्त करने वाला दल बताती रही है।

chat bot
आपका साथी