Jharkhand Election 2019: 'बिहारी बाबू' के बेबाक बोल, देखिए आपकी गाड़ी भी टूट गई...पहिया भी निकल गया

Jharkhand Assembly Election 2019 नोटबंदी के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिना किसी के राय-मशविरा के तुगलकी फरमान की तरह लिए गए नोटबंदी के फैसले से लोग परेशान हुए।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 07:11 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: 'बिहारी बाबू' के बेबाक बोल, देखिए आपकी गाड़ी भी टूट गई...पहिया भी निकल गया
Jharkhand Election 2019: 'बिहारी बाबू' के बेबाक बोल, देखिए आपकी गाड़ी भी टूट गई...पहिया भी निकल गया

रांची, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019  केंद्र से लेकर झारखंड तक की भाजपा सरकार सत्ता के दंभ और गुरुर में चूर है। इसलिए उसे आम लोगों की समस्याएं नजर नहीं आती हैं। यह बातें बिहारी बाबू कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कही। वे बुधवार को रांची के खलारी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिना किसी के राय-मशविरा के तुगलकी फरमान की तरह लिए गए नोटबंदी के फैसले से लोग परेशान हुए। इसपर आवाज उठाई तो भाजपा ने इस पर उन्हें बागी कहा।

शत्रुघ्न सिन्हा  ने कहा कि देश के उद्योगों में मंदी है। ऑटो इंडस्ट्रीज में 40 फीसद गिरावट है। सरकार ने पुराने वादे पूरे नहीं किए और नए-नए वादे किए जा रहे हैं। कहा कि बताया जा रहा है कि केंद्र की सरकार एक पहिया होगी और राज्य की सरकार दूसरा पहिया होगी तो गाड़ी मिलकर चलेगी, लेकिन गाड़ी भी टूट चुकी है और पहिया भी निकल चुका है।

chat bot
आपका साथी