Haryana assembly election 2019: बूथ कैप्चर की शिकायत पर DC-SP पहुंचे खतौली जाट, मचा हंगामा

बताया जा रहा है कि ग्रामीण एक प्रत्याशी के पक्ष में एकतरफा वोटिंग डालने चाह रहे थे तो एक ही व्यक्ति बार-बार मशीन का बटन दबा रहा था।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 02:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 02:01 PM (IST)
Haryana assembly election 2019: बूथ कैप्चर की शिकायत पर DC-SP पहुंचे खतौली जाट, मचा हंगामा
Haryana assembly election 2019: बूथ कैप्चर की शिकायत पर DC-SP पहुंचे खतौली जाट, मचा हंगामा

नारनौल, जागरण संवाददाता। खातोली जाट में बूथ कैप्चर की शिकायत मिलने पर डीसी जगदीश शर्मा व एसपी दीपक सहारण ने गांव का दौरा किया और पोलिंग बूथ का जायजा लिया। डीसी ने प्रजाइडिंग ऑफ सर व ग्रामीणों से बातचीत की तथा मतदान में भाग लेने की अपील की। ग्रामीणों ने कहा कि इस ग्राम में पहले हुए विधानसभा चुनाव में एकतरफा पोलिंग की जाती रही है, लेकिन अब उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीण गांव के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी जा रही। ग्रामीण एकतरफा वोटिंग डालने चाह रहे थे तो एक ही व्यक्ति बार-बार मशीन का बटन दबा रहा था। इस पर प्रजाइडिंग ऑफिसर ने आपत्ति दर्ज करते हुए मतदान को रोक दिया था। बाद में डीसी एसपी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया डीसी ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें समझाकर मतदान में भाग लेने का लेने की अपील की।

जगदीश शर्मा का कहना था कि ग्रामीण एक ही व्यक्ति के द्वारा वोट डलवाने की बजाय अपना वोट खुद डालें। एक ही व्यक्ति से वोट डलवाना नियमों के विरुद्ध है और आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। इस पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। फिर भी जो ग्रामीण मतदान में हिस्सा लेना चाहते थे वह पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदान में भाग लिया।

इस गांव में कुल 698 वोट हैं तथा उनमें से महज करीब 40 लोगों ने ही अपना मताधिकार का प्रयोग किया। डीसी ने ग्रामीणों से मतदान में भाग लेने की अपील की है और अन्य गांवों का भी दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्वराज इंडिया के प्रत्याशी तेजपाल यादव के भाई प्रवीण यादव व गांव के पूर्व सरपंच नरेंद्र यादव को हिरासत में लिया है। इन दो व्यक्तियों को हिरासत में लेने पर ग्रामीणों में रोष बढ़ गया और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी