Lok Sabha Election 2024: बिहार में दूसरे चरण में इतने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 3 उम्मीदवार सबसे अधिक धनवान

Bihar Politics बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 फीसदी प्रत्याशी के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यानी कुल 50 प्रत्याशियों में 12 पर उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। वहीं 9 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं दूसरे चरण में 14 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि कुल उम्मीदवार की औसतन संपत्ति एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है।

By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Wed, 17 Apr 2024 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 09:00 AM (IST)
Lok Sabha Election 2024: बिहार में दूसरे चरण में इतने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 3 उम्मीदवार सबसे अधिक धनवान
बिहार में दूसरे चरण में 12 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले (जागरण)

HighLights

  • बिहार के दूसरे चरण में 24 फीसदी उम्मीदवार पर आपराधिक मामले हैं।
  • एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 14 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

राज्य ब्यूरो,पटना। Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में दूसरे चरण के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 50 प्रत्याशियों में 12 यानी 24 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। वहीं, नौ पर गंभीर आपराधिक मामले हैं।

14 उम्मीदवार करोड़पति

Bihar ADR Report: बिहार इलेक्शन वाच एवं एडीआर (एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफान्स) की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इनमें 14 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि, कुल उम्मीदवार की औसतन संपत्ति एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है।

बिहार इलेक्शन वाच एवं एडीआर के राजीव कुमार के अनुसार गंभीर आपराधिक मामलों में मुख्य रूप से आठ तरह के अपराध को सम्मिलित किया गया है।

इसमें पांच वर्ष या उससे अधिक सजा वाले अपराध, गैर जमानती अपराध, चुनाव से संबंधित अपराध, सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से संबंधित अपराध, हमला, हत्या अपहरण, दुष्कर्म आदि शामिल हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी सबसे धनवान

18वीं लोकसभा के मैदान में भाग्य आजमाने वाले में कांग्रेस के तीन प्रत्याशी सर्वाधिक धनवान है। इसमें पहले नंबर पर भागलपुर से चुनाव लड़ रहे अजीत शर्मा है। दूसरे नंबर पर कटिहार से प्रत्याशी तारिक अनवर एवं तीसरे नंबर पर किशनगंज से ताल ठोंक रहे मोहम्मद जावेद हैं।

यह भी पढ़ें

Pappu Yadav: कितने पढ़े-लिखे हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक, संपत्ति में भी काफी आगे

Shambhavi Choudhary: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं शांभवी चौधरी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन और डिग्री

chat bot
आपका साथी