Delhi Election 2020: हरि नगर के AAP विधायक जगदीप सिंह का रिपोर्ट कार्ड

Delhi Election 2020 वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से इन्हें टिकट मिला था। इस चुनाव में जगदीप सिंह ने जीत हासिल की थी।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:28 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 11:30 AM (IST)
Delhi Election 2020: हरि नगर के AAP विधायक जगदीप सिंह का रिपोर्ट कार्ड
Delhi Election 2020: हरि नगर के AAP विधायक जगदीप सिंह का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Election 2020 : विधायक जगदीप सिंह आम आदमी पार्टी के गठन के साथ ही इसके सक्रिय कार्यकर्ता बन गए थे। वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से इन्हें टिकट मिला था। इस चुनाव में जगदीप सिंह ने जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में भी जगदीप सिंह ने भाजपा-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह हित को हराया था।

विधानसभा क्षेत्र-- हरि नगर

विधायक का नाम-- जगदीप सिंह

राजनीतिक दल-- आप

शिक्षा-- बारहवीं

उम्र--- 49

पोलिंग स्टेशन की संख्या-- 165

कुल मतदाता--172150

पुरुष मतदाता--91638

महिला मतदाता--80507

अन्य--5

उपलब्धियां

1-- मायापुरी में यूजीआर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इससे इलाके में 105 लाख लीटर पानी की सप्लाई संभव हो सकेगी

2-- बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं

3-- आठ मोहल्ला क्लीनिक पास हुए हैं। चार कार्य कर रहे हैं

4-- स्कूलों में भवनों का निर्माण, बेंच की व्यवस्था की गई है, जनकपुरी में चार मंजिला स्कूल भवन बनाया गया है। इसमें लिफ्ट की सुविधा है

5-- इलाके में हॉकी स्टेडियम, टेबल टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य किया गया है

6-- दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं

7-- मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन मिल गई है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा

8-- डीडीयू में डायलेसिस सेंटर बनाया गया है

9-- पार्कों में ओपन जिम व झूले लगाए गए हैं

10-- उषा पार्क को 24 वर्ष बाद मिला मीठा पानी

दावों का पोस्टमार्टम

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी रहे अवतार सिंह हित का कहना है कि पांच वर्ष में इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। जनता समस्याओं से त्रस्त है।

1-- विधायक ने क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया है

2-- पार्किंग की समस्या से लोग परेशान हैं। इलाके में अक्सर जाम लगा रहता है

3-- विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर अभी भी पानी की समस्या बरकरार है

4-- इलाके में फुटओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है

5-- अधिकांश समय इलाके के सीवर जाम रहते हैं। इससे सड़क पर गंदा पानी फैला रहता है

जनता ने कहा-- ऐसे हों हमारे विधायक जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय तक रहें विधायक समस्याओं का समाधान समय पर हो विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हो।

जनता की राय

हरि नगर के ए ब्लॉक में सीवर की समस्या अभी भी बरकरार है। सीवर की लाइन टूटी हुई है। साथ ही अधिकांश समय सीवर जाम रहता है। इसके अलावा इलाके में पार्किंग की समस्या से लोग परेशान हैं।

दीपिका जैसवाल

दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ लोग उठा रहे हैं। बिजली, पानी की सुविधा लोगों को मिल रही है। हरि नगर इलाके के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया है।

अवनीत सिंह

आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले पांच वर्षों में विकास के कई कार्य किए गए हैं। इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पानी, बिजली की सुविधा लोगों को मिल रही है। मैं सरकार के कामकाज से खुश हूं।

सीमा

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए गए हैं। स्कूलों में कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, पार्कों में भी सुविधा का विस्तार किया गया है।

वीनू

यह भी पढ़ें:-

Delhi Election 2020 : नजफगढ़ के AAP विधायक और मंत्री कैलाश गहलोत का रिपोर्ट कार्ड

दिल्ली चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

chat bot
आपका साथी