CG Election 2018: राहुल का डॉ रमन पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार में डूबे हैं CM

राहुल ने कहा कि मेरे परिवार का बस्तर के लोगों से पुराना नाता है।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 04:36 PM (IST)
CG Election 2018: राहुल का डॉ रमन पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार में डूबे हैं CM
CG Election 2018: राहुल का डॉ रमन पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार में डूबे हैं CM

जगदलपुर/ कांकेर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा पहुंचे। यहां जन सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने जय जोहार बोल कर स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। राहुल ने कहा कि छतीसगढ़ अमीर प्रदेश है, फिर भी जनता गरीब है क्योकि यहां का पैसा छीन कर देश मे सबसे अमीर लोगों को दिया जा रहा है। मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कहते हैं और इस प्रदेश में उनका सीएम खुद भ्रष्टाचार में डूबा है। चिटफण्ड और नान घोटाला हुआ। रमन सिंह के परिवार के नाम के चलते कार्यवाही नही हुई।

उनके बेटे का नाम पनामा घोटाला में आया कार्यवाही नहीं हुई। पाकिस्तान में पीएम पर कार्यवाही हुई उसे जेल भेजा गया। यहां सीएम के बेटे पर नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार राज्य में युवाओं से रोजगार के नाम पर सिर्फ झूठे वादे कर रही है। 2 करोड़ रोजगार की बात मोदी जी ने कही थी, लेकिन छतीसगढ़ में यहां के लोगों से रोजगार छीन आउटसोर्सिंग की गई।

गांव में जिनके पास जमीन नही उन्हें हम जमीन देंगे 

राहुल ने आगे कहा कि मनरेगा चलाने में हर साल दिल्ली में 35 हजार करोड़ रुपये लगते हैं। उससे दोगुने पैसे मोदी जी के दोस्त लेकर भाग गए। उन्हें पकड़ा नहीं गया। और किसानों का कर्जा माफ करने पैसे नही है इनके पास।

पंजाब में हमने किसानों का कर्जा माफ किया। कर्नाटक में कर्जा माफ किया गया। रमन सिंह सिर्फ उद्योगपतियों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने घोषणा पत्र में यह बात साफ की है कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो गांव में जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें हम जमीन देंगे।

मेरे परिवार का बस्तर के लोगों से पुराना रिश्ता 

राहुल ने कहा कि मेरे परिवार का बस्तर के लोगों से पुराना नाता है। मैं आपसे वादा करता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनी तो सिर्फ 10 दिनों में सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जएगा। रमन सिंह ने वादे किए उसे पूरा नही किया 2 साल का बोनस नही दिया। उनका वादा हम पूरा करेंगे। वो दो साल का बोनस हम देंगे।

बैंक के 12 लाख करोड़ रुपए मोदी जी ने उद्योगपतियों को दे दिया है। हम चाहते है इन पैसों से युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने तिजोरी की चाबी 15 लोगों को दे दी है। हम तिजोरी की चाबी जनता को देना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी