Chhattisgarh में आदिवासी उपमुख्यमंत्री की उठी मांग, राहुल को भेजा पत्र

Chhattisgarh में आदिवासी विधायक भी अनुपातिक आधार पर मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मांग रहे हैं।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:51 AM (IST)
Chhattisgarh में आदिवासी उपमुख्यमंत्री की उठी मांग, राहुल को भेजा पत्र
Chhattisgarh में आदिवासी उपमुख्यमंत्री की उठी मांग, राहुल को भेजा पत्र

रायपुर। आदिवासियों के सामाजिक संगठन गोंडवाना गोंड़ महासभा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर आदिवासी उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। महासभा के प्रांताध्यक्ष नवल सिंह मण्डावी ने यह पत्र भेजा है।

दूसरी तरफ, आदिवासी विधायक भी अनुपातिक आधार पर मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मांग रहे हैं। गोंड़ महासभा के प्रांताध्यक्ष ने राहुल गांधी को लिखा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने में गोंड़ आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आदिवासी समाज के लिए आरक्षित 29 विधानसभा सीटों में से 18 में गोंड़ समाज के प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। ये सभी गोंड़ विधायक कांग्रेस के हैं। इस कारण निर्वाचित गोंड़ आदिवासी विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

इसके अलावा गोंडवाना गोंड़ महासभा के प्रांताध्यक्ष ने यह भी मांग की है कि अनुपातिक आधार पर कम से कम तीन या चार मंत्री भी गोंड आदिवासी समाज से बनाया जाना चाहिए। वहीं, आदिवासी विधायक अमरजीत भगत का भी कहना है कि सरकार बनाने में आदिवासी विधायकों का योगदान है। इस कारण विधायकों का यह वर्ग मंत्रिमंडल में वैसा प्रतिनिधित्व भी चाहता है।

chat bot
आपका साथी