CM Bhupesh Baghel ने कहा-पनामा पेपर मामले की होगी जांच

कांग्रेस आरोप लगाती रही है अभिषाक सिंह ही छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह हैं।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 07:40 AM (IST)
CM Bhupesh Baghel ने कहा-पनामा पेपर मामले की होगी जांच
CM Bhupesh Baghel ने कहा-पनामा पेपर मामले की होगी जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगस्ता हेलीकॉप्टर डील से संबंधित पनामा पेपर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पनामा पेपर मामले की जांच होगी। उन्होंने कहा कि कोई मुख्यमंत्री के पते पर खाता कैसे खोल जा सकता है। इस मामले की जांच जरूरी है।

पनामा पेपर लीक में अभिषाक सिंह का नाम आया था। कांग्रेस आरोप लगाती रही है अभिषाक सिंह ही छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह हैं, बाद में उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड के बैंक में क्वेस्ट हाइट्स लिमिटेड का जो खाता रमन मेडिकल स्टोर कवर्धा के पते पर खोला गया वह राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह का है।

रायपुर के राकेश चौबे ने हेलीकॉप्टर खरीद में घोटाले की जांच करने और इसमें अभिषेक के विदेशी खाते में पैसे भेजे जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत भूषण के माध्यम से एक याचिका लगाकर मामले की जांच के एसआइटी गठन की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि हेलीकॉप्टर खरीद के दौरान कम पैसे का कोई टेंडर नहीं आया था। अगस्ता को हेलीकॉप्टर का भुगतान शार्प ओशन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के माध्यम से हुआ था और कोर्ट ने माना कि इस रास्ते से अभिषेक के खाते में पैसे भेजे जाने के सबूत नहीं हैं। राकेश्ा चौबे ने इस फैसले के बाद एक रिव्यू याचिका लगाई है। उन्होंने कहा कि अभिषाक ने 2014 में एक शपथपत्र देकर अपना नाम अभिषेक कर लिया। हालांकि उनकी पेन कार्ड आइडी में नाम अभिषाक ही है।

कांग्रेस इस मामले की जांच की मांग लगातार करती रही लेकिन तत्कालीन सरकार ने जांच नहीं कराई। अब कांग्रेस सरकार में है तो मामला फिर तूल पकड़ता दिख रहा है। कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री और उनके बेटे कहते रहे कि उनका नाम अभिषेक है और वे किसी अभिषाक को नहीं जानते लेकिन अब साफ हो गया है कि अभिषेक ही अभिषाक हैं।

कांग्रेस उन दस्तावेजों की बात करती रही है जिसमें अभिषाक डायरेक्टर थे और बाद में इस्तीफा दे दिया था। शैलेट एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव के पते पर रजिस्टर्ड है। इस कंपनी में अभिषेक डायरेक्टर थे। तब उनका नाम अभिषाक ही था। क्वेस्ट हाइट्स लिमिटेड नाम की जिस कंपनी का खाता ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड मंे खोला गया उसमें भी अभिषाक ही डायरेक्र थे। इस कंपनी का पता रमन सिंह के कवर्धा के पते पर है।  

chat bot
आपका साथी