CG Election 2018: चुनाव प्रचार में वोट मांगने वाले दिग्गज नेता भी वोट देने पहुंचे

CG Election 2018: सबसे रोचक दृश्य तब नजर आया जब भाजपा प्रत्याशी और संसदीय मंत्री तोखन साहू ने वोट देने के बाद ईवीएम के सामने हाथ जोड़े।

By Arvind DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:42 PM (IST)
CG Election 2018: चुनाव प्रचार में वोट मांगने वाले दिग्गज नेता भी वोट देने पहुंचे
CG Election 2018: चुनाव प्रचार में वोट मांगने वाले दिग्गज नेता भी वोट देने पहुंचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान जारी है। समाज का हर वर्ग लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहूति देने के लिए तत्पर नजर आ रहा है। सुबह से लंबी-लंबी कतारे लगी हैं। जो लोग अक्षम हैं वो किसी ने किसी का सहारा लेकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। इस बीच, वो दिग्गज नेता भी मतदान करने पहुंचे, जो अब तक चुनाव प्रचार के माध्यम से वोट मांग रहे थें। देखें चुनिंदा तस्वीरें - 

(धमतरी महापौर अर्चना चौबे ने जालमपुर वार्ड स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान। केंद्र के बाहर अमिट स्याही दिखाती। ) 

 (पीसीसी अध्यक्ष एवं पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने अपने गृह ग्राम कुरूदडीह में किया मतदान।)

(मेयर देवेंद्र यादव की पत्नी बूथों पर पहुंच रही)

(मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कवर्धा में वोट दिया।)

(मरवाही विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी बिलासपुर में मतदान के बाद लोगों से मिलते हुए।)

(अम्बिकापुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 34 भगवानपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने किया मतदान ।)

 

( मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डिंडोरी ची में भाजपा प्रत्याशी और संसदीय मंत्री तोखन साहू ने अपनी पत्नी पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष लीलावती साहू के साथ पहुंचकर मतदान किया।)

chat bot
आपका साथी