CG Election 2018: चार पीढ़ियों ने लगवाई अंगुली पर वोट की स्याही

CG Election 2018 पूरा परिवार मतदान केन्द्र पर पहुंचा और मत का प्रयोग कर आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:35 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:35 AM (IST)
CG Election 2018: चार पीढ़ियों ने लगवाई अंगुली पर वोट की स्याही
CG Election 2018: चार पीढ़ियों ने लगवाई अंगुली पर वोट की स्याही

रायपुर। लोकतंत्र के महायज्ञ में कुछ ऐसे भी परिवार थे, जिनकी कई पीढ़ियां मतदान के महायज्ञ में एक साथ शामिल हुईं। युवा से लेकर बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। दंतेश्वरी मंदिर के पास रहने वाला पटेल परिवार ऐसा है, जहां परदादा, दादा के साथ पड़पोती भी वोट देने गई।

मजे की बात ये है कि सभी ने एक साथ जाकर मतदान किया। 24 सदस्यों के इस परिवार में जिस तरह एक चूल्हे पर खाना पकता है, उसी तरह पूरा परिवार मतदान केन्द्र पर पहुंचा और मत का प्रयोग कर आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।

दादा के साथ पोती तो बेटे के साथ पिता

पूरा परिवार जब मतदान करने केन्द्र गया तो माजरा देखने लायक था। एक ओर पोती दादा का हाथ थामे हुई थी तो वहीं दूसरी ओर बेटा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने पिता के साथ चल रहा था। परिवार के सदस्य गोपी पटेल बताते हैं कि हम सभी ने सुबह से ही मतदान करने की तैयारी कर ली थी। हमने तय किया था कि एक साथ केन्द्र में पहुंच कर मत देंगे।

सबसे कम उम्र की दीपाली

परिवार में पहली बार वोट देने वाली नई सदस्य दीपाली थी। अपनी दादी के साथ दीपाली ने वोट दिया। साथ ही अपनी दादी को वीपेट मशीन की जानकारी दी। उसने बताया कि दादी आप जिस भी चुनाव चिन्ह को वोट दोगो वह उसमें कुछ देर के लिए दिखाई देगा। यदि नहीं दिखाई दे तो उसकी शिकायत बैठे अधिकारियों से करना।

chat bot
आपका साथी