CG Election 2018: अब उइके ने बजरंगबली को बताया चारों युग का पहरेदार

CG Election 2018 आदिवासी होने के सवाल पर कहा कि आज से हजारों वर्ष पहले स्थिति क्या थी यह सिर्फ काल्पनिक है।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 12:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 12:36 PM (IST)
CG Election 2018: अब उइके ने बजरंगबली को बताया चारों युग का पहरेदार
CG Election 2018: अब उइके ने बजरंगबली को बताया चारों युग का पहरेदार

कोरबा। आदिवासी नेता रामदयाल उइके ने यह बात स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने का असर चुनाव में पड़ा, इसलिए वे चुनाव तो जीतेंगे पर जीत का अंतर इस बार कम होगा। वहीं नंदकुमार साय के बजरंगबली को आदिवासी बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं बस इतना जानता हूं बजरंग बली हमारे आराध्य देवता हैं और वे चारों युग में पहरेदार के रूम में जाने जाते हैं।

उनके आदिवासी होने के सवाल पर कहा कि आज से हजारों वर्ष पहले स्थिति क्या थी यह सिर्फ काल्पनिक है। पाली-तानाखार सीट से भाजपा प्रत्याशी उइके सोमवार को मतगणना को लेकर आयोजित प्रशासनिक बैठक मे शामिल होने कलेक्टोरेट पहुंचे थे। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा एक बार फिर काबिज होगी। जिले की चारों सीट में भी भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चत है।

जीत का अंतर कम रहेगा

उन्होंने अपनी सीट के बारे में बताया कि बीते चुनाव से इस बार कम मतों से जीत रहे हैं। उन्होंने माना कि कांग्रेस छोड़ कर भाजपा से चुनाव लड़ने की वजह से प्रभाव पड़ा है।

chat bot
आपका साथी