कबीरधाम में दो अलग-अलग वाहनों से 2.66 करोड़ रुपये जब्त

जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ी रायपुर से कवर्धा आ रही थी।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 09:09 PM (IST)
कबीरधाम में दो अलग-अलग वाहनों से 2.66 करोड़ रुपये जब्त
कबीरधाम में दो अलग-अलग वाहनों से 2.66 करोड़ रुपये जब्त
कवर्धा। चुनावी ड्यूटी में लगे स्थैतिक निगरानी दल, फ्लाइंग स्क्वॉड ने दशरंगपुर चेकपोस्ट में दो अलग-अलग वाहनों से 2 करोड़ 66 लाख रुपये जब्त किया है।

दोनों गाड़ी रायपुर से कवर्धा आ रही थी। जांच के दौरान वाहन एमपी-09 सीजी-4229 में 75 लाख रुपये और वाहन सीजी-04 जेसी-9182 में 1 करोड़ 91 लाख रुपये पाया गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने व्यय टीम और इनकम टैक्स की टीम को चैक पोस्ट के लिए रवाना किया।

जिले के व्यय नोडल अधिकारी, कवर्धा विधानसभा की सहायक व्यय और इन्कम टैक्स की टीम मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। पूछताछ से बड़ी रकम एचडीएफसी बैंक और छोटी रकम बैंक ऑफ बडौदा की बताई गई।

निरीक्षण दल ने अधूरे कागजात की स्थिति में आयकर अधिकारी कवर्धा को सूचित किया व संबंधित वाहनों को कार्रवाई के लिए उनके सुपुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी