ईवीएम की गड़बड़ी पर तुरंत करें कार्रवाई, संवेदनशील बूथों पर बढ़ाएं गश्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने पीठासीन पदाधिकारी को एवं अन्य कर्मियों के ब्रीफिग कर हर प्रकार के निर्देश से अवगत कराने का टास्क दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 01:28 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:28 AM (IST)
ईवीएम की गड़बड़ी पर तुरंत करें कार्रवाई,  संवेदनशील बूथों पर बढ़ाएं गश्त
ईवीएम की गड़बड़ी पर तुरंत करें कार्रवाई, संवेदनशील बूथों पर बढ़ाएं गश्त

मोतिहारी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने पीठासीन पदाधिकारी को एवं अन्य कर्मियों के ब्रीफिग कर हर प्रकार के निर्देश से अवगत कराने का टास्क दिया। साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारियों को कहा कि वे एक मास्टर प्लान तैयार कर लेंगे, जिससे कठिनाई नहीं हो। साथ ही कम्युनिकेशन प्लान सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन पदाधिकारी को आवश्यक रूप से उपलब्ध करा देंगे। सभी नियंत्रण कक्ष पूर्व से ही कार्यरत रहेगा। सीपीएमएफ से एरिया डोमिनेशन का कार्य आवश्यक रूप से लें। संवेदनशील बूथों पर उसकी गश्ती कराएं। मतदान के बाद सभी पीसीसीपी को अपने क्षेत्र से निकलने के बाद निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने रिसेप्शन सेंटर पर पहुंच जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीएलओ के माध्यम से पर्ची का तुरंत डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित करें और सभी बीएलओ से सर्टिफिकेट ले ले। निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्वक करें। सभी निर्वाची पदाधिकारी सक्रिय होकर अपने-अपने कंट्रोल रूम से पोलिग स्टेशन का जायजा लेते रहेंगे। कहीं से भी ईवीएम संबंधी किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर क्यूआरटी टीम का इस्तेमाल करते हुए सेक्टर और भेल के इंजीनियर को और मास्टर ट्रेनर के सहयोग से उसे ठीक कराएं। मेडिकल टीम सभी बूथों पर रहेगी और मतदाताओं का स्क्रीनिग ठीक ढंग से करेगा। वेबकास्टिग सही समय से शुरू करवा देंगे। विधानसभावार माइक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व में रहेंगे। इसे डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर सुनिश्चित करेंगे। सभी निर्वाचित पदाधिकारी सेक्टर के साथ मास्टर ट्रेनर को टैग कर देंगे और हर सेक्टर के साथ जितने पोलिग स्टेशन टैग हैं उसपर सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहेंगे। मतदान संपन्न हो जाने के बाद अपने क्षेत्र से जैसे ही पीसीसीपी स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो जाएगी सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने स्ट्रांग रूम में पहुंचकर रिसेप्शन का कार्य सुनिश्चित कराएंगे। बैठक में सहायक समाहर्ता सभी निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे। इवीएम सिलिग कार्य का किया निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एमएस कॉलेज व जिला स्कूल में चल रहे ईवीएम कमिश्निग कार्य का निरीक्षण किया। ईवीएम कमिश्निग के कार्य को ले दिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्री अशोक ने बताया कि कमिश्निग के कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तय है। डीएम ने पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। वही मतगणना केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी