पढ़ाई, कमाई और दवाई की समुचित उपाय करेगी हमारी सरकार : उपेंद्र

बिहार में लालू-राबड़ी की 15 साल वाली सरकार और नीतीश कुमार की 15 साल वाली सरकार ने यहां की जनता के विकास में 30 साल पीछे धकेलने का काम किया है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट है। गरीबों के बच्चे के लिए अच्छी पढाई की व्यवस्था काफी दूर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:39 PM (IST)
पढ़ाई, कमाई और दवाई की समुचित उपाय करेगी हमारी सरकार : उपेंद्र
पढ़ाई, कमाई और दवाई की समुचित उपाय करेगी हमारी सरकार : उपेंद्र

समस्तीपुर । बिहार में लालू-राबड़ी की 15 साल वाली सरकार और नीतीश कुमार की 15 साल वाली सरकार ने यहां की जनता के विकास में 30 साल पीछे धकेलने का काम किया है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट है। गरीबों के बच्चे के लिए अच्छी पढाई की व्यवस्था काफी दूर हो गई है। यहां तक की सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक भी अपने बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूल में नहीं करवाते हैं। यह बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही। वे बुधवार को रायपुर स्थित महंत नारायण दास उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंद्रह साल बड़े भाई को मौका देकर देख लिया। फिर पंद्रह साल मझले को भी देखा। इस बार पांच साल के लिए छोटका भाई को मौका दीजिये। मैं बिहार की तकदीर बदल दूंगा। गांव के सरकारी विद्यालयों में पढाई, गांव के अस्पतालों में दवाई तथा अपने राज्य में युवाओं को रोजगार मिलेगी। रालोसपा अध्यक्ष ने कहा हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी का मौका मिलेगा। चार डिप्टी सीएम बनेगा। जिसमें दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक के साथ सामान्य वर्गों से भी डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। वे रालोसपा प्रत्याशी प्रशांत कुमार पंकज के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे।

chat bot
आपका साथी