Bihar Assembly Election 2020: कोसी और सीमांचल में शिक्षा और नारी सुरक्षा की पहल करने वाले प्रत्याशी पहली पसंद

चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं का कहना है कि इस चुनाव में वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना पसंद करेंगे जो शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सकारात्मक सोच रखते हों।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 10:59 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020:  कोसी और सीमांचल में शिक्षा और नारी सुरक्षा की पहल करने वाले प्रत्याशी पहली पसंद
सुपौल में विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढऩे लगा है।

सुपौल, जेएनएन। विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढऩे लगा है। आम से खास तक इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने को बेताब हैं। युवाओं का उत्साह तो चरम पर है, लेकिन इनकी प्राथमिकताएं कुछ अलग है। चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं से जब उनकी राय जानने का प्रयास किया गया तो उनका कहना है कि इस चुनाव में वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना पसंद करेंगे जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सकारात्मक सोच रखते हों। चुनाव को लेकर वायदों की फेहरिस्त गिनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में वे शिक्षा, रोजगार एवं क्षेत्र के समुन्नत विकास के प्रति समर्पित भाव रखने वाले उम्मीदवार के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करना उचित मानते हैं।

मत देने से पहले हर पहलू पर विचार कर ही अपना वोट देना चाहिए। मेरा मत उस प्रत्याशी को जाएगा जो युवाओं और महिलाओं की समस्या के प्रति संवेदनशील हो और ग्रामीण को रोजगार के साधन मुहैया करा सके। महिलाओं के प्रति संवेदनशील जनप्रतिनिधि का होना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी जनप्रतिनिधि की ओर से सार्थक पहल होनी चाहिए।

-मेघा भारती, रतौली।

लोकतंत्र में पहली बार हमें मतदान करने का अधिकार मिला है। इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इसका उपयोग हम अवश्य करेंगे। रोजगार और बेहतर शिक्षा ही राज्य की हालत को सही कर सकता है। उच्च शिक्षा के लिए आज भी हमारे जिले के युवाओं को दूसरे प्रदेशों का रुख करना पड़ रहा है। इसीलिए ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव हो, जो क्षेत्र में शिक्षा की समृद्धि के लिए प्रयास करे।

-प्रियंका कुमारी, रतौली।

यह मेरे लिए पहला अवसर है जब मैं मतदान करूंगी। मैं उसी को मतदान करूंगी जो अपने क्षेत्र में कार्य किया हो, जो विकास किया है। कोरोना संकट में खास ध्यान रखना होगा सामाजिक दूरी के साथ साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करना होगा।

-प्रियदर्शनी कुमारी।

लोकतंत्र के महापर्व में मैं भी पहली बार भागीदार बनूंगी। इसको लेकर काफी उत्साह है। परिवारजनों के साथ मतदान केंद्र पर अपने मत का उपयोग करने जाऊंगी, लेकिन वोट स्वयं के मन से दूंगी। जातिवाद से दूर हटकर मैं सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र का विकास करने वाले प्रत्याशी को ही वोट करूंगी। मैं आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रही हूं।

-सपना कुमारी , रतौली।

विधायक ऐसा हो जो चुनाव पूर्व किए गए अपने सभी वादों को पूरा करें। वह ईमानदार हो। उसे व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं होना चाहिए। युवा वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनवाएं, ताकि युवा समक्ष एवं आत्मनिर्भर बन सके। मैं अपना पहला वोट सोच-समझ कर और योग्य उम्मीदवार को ही करूंगी।

-खुशबू कुमारी , कटैया।

chat bot
आपका साथी