हत्या के प्रयास व लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : उत्तम नगर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और जनकपुरी में हथिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2017 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 07:42 PM (IST)
हत्या के प्रयास व लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
हत्या के प्रयास व लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : उत्तम नगर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और जनकपुरी में हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांछित आरोपी को पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पाई है। आरोपी रमेश उर्फ काकू 28 उत्तम नगर के भोला गिरोह का सदस्य है। पुलिस को आरोपी के पास से एक स्कूटी बरामद हुई है। 2013 में आरोपी रमेश ¨बदापुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी करने के जुर्म में जेल भी गया था। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने साथियों के साथ सट्टा, उगाही, लूट जैसी वारदातों में संलिप्त रहा। आरोपी की गिरफ्तारी से अलग-अलग थाने में दर्ज तीन मामले सुलझे हैं।

पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि आरोपी स्कूटी पर विकासपुरी में रोड नंबर 235 पर पेट्रोल पंप के पीछे किसी से मिलने आने वाला है। सूचना के बाद सुरेंद्र ¨सह के दिशा-निर्देश में टीम का गठन किया गया। टीम में एएसआई अनिल कुमार, विनोद कुमार समेत कई लोग शामिल थे। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान करीब चार बजे आरोपी बाहरी ¨रग रोड की तरफ से स्कूटी से आया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जांच में मालूम चला कि स्कूटी चोरी की है, द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के नीचे से स्कूटी को चुराया गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी भोला, हन्नी, रवि, मोनू, गोलू, विनोद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था। लूटने के दौरान हवा में फाय¨रग भी कर देते थे ताकि इलाके में उनके नाम का खौफ लोगों में रहे। पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी