कार में बैठा था प्रेमी जोड़ा, अचानक प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम

प्रेमी से मिलने पहुंची शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी ने गोली मार दी। युवक शव कार में रखकर ले जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 11 May 2016 08:56 AM (IST) Updated:Thu, 12 May 2016 10:53 AM (IST)
कार में बैठा था प्रेमी जोड़ा, अचानक प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम

नई दिल्ली। उत्तरी जिला के मौरिस नगर में शादीशुदा अंजलि से पीछा छुड़ाने के लिए उसे उसके प्रेमी नवीन ने पिस्टल से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह शव को कार में लेकर घूमता रहा था और गुनाह छुपाने के लिए अपने चाचा से बात करते रहा।

आरोपी का नाम नवीन उप्पल उर्फ सन्नी (30) है वह बी ब्लॉक चंदर नगर, त्रिनगर में रहता है। उसकी पहले जूते की फैक्ट्री थी, जो कुछ समय पहले बंद हो गई। वहीं अंजलि गर्ग (40) अपने पति संजय गर्ग, एक 18 वर्षीय बेटे एवं 16 महीने की बेटी के साथ रोहिणी सेक्टर-24 में रहती थी।

अंजलि की बड़ी बहन ममता की शादी नवीन उर्फ सन्नी के पड़ोस में हुई थी। ममता के पास अंजलि मिलने आती थी और वहीं अंजलि एवं नवीन की मुलाकात हुई थी। 2009 से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी तय होने पर नवीन अंजलि को नजरअंदाज करने लगा। वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था।

पुलिस के अनुसार शादी से पहले भी अंजलि और नवीन के परिजनों के बीच बातचीत हुई थी। दोनों में एक-दूसरे से न मिलने पर सहमति भी बनी। 24 अप्रैल को नवीन की शादी भी हो गई। इसके बाद अंजलि नवीन को फिर से धमकी देने लगी कि वह उसकी पत्नी से इस रिश्ते की सचाई बता देगी।

इसके बाद नवीन ने अंजलि से पीछा छुड़ाने की ठानी। मंगलवार को उसने अंजलि को बात करने के लिए बुलाया और डीयू मेट्रो स्टेशन से शाम चार बजे उसे पिक किया। कार में बातचीत धीरे-धीरे बहस में बदलती गई और वह उसे शाम साढ़े सात बजे लेकर उत्तरी जिला के मौरिस नगर थाना क्षेत्र स्थित बोंटा पार्क पहुंचा।

पुलिस को दिए बयान में नवीन ने बताया कि उसने कार के अंदर ही अंजलि को काफी समझाने की कोशिश की और कहा कि उसका पीछा छोड़ दे, लेकिन वह तैयार नहीं हुई और धमकी देनी लगी कि वह इस रिश्ते की जानकारी उसकी पत्नी को देगी।

नवीन ने पुलिस को बताया कि जब मैं समझाने में नाकामयाब रहा तो मैंने सीट के नीचे से पिस्टल निकालकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी। मैं उसकी मौत की तसल्ली के लिए दूसरी गोली मारना चाहता था, लेकिन गोली नहीं चली और चैंबर में फंस गई।

अंजलि की मौत के बाद उसका शव लेकर नवीन अपनी गाड़ी में घूमता रहा और फोन करके उसने पूरी घटना की जानकारी अपने चाचा को दी। नवीन के चाचा ने फोन करके पुलिस को सूचना दी कि एक महिला ने खुद को गोली मार ली है और उनका भतीजा भी खुद को गोली मारने की बात कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने हिंदू कॉलेज के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी के सामने कुबूली हकीकत

शुरुआत में वह यही कहता रहा कि अंजली ने खुद ही उसकी पिस्टल से गोली मार ली है। कई घंटे की पूछताछ की बाद जब पुलिस ने नवीन की पत्नी को बुलाकर कई सवाल किए तो नवीन अपने जवाब में फंस गया और फिर सख्ती से हुई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

उसने बताया कि उसने अंजलि की हत्या के लिए मार्च माह में अयोध्या से 9 एमएम की पिस्टल खरीदी। मौरिस नगर थाने में नवीन के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। नवीन के नंबर के कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने अपने चाचा के संपर्क में सुबह से ही था। ऐसे में पुलिस नवीन के चाचा के खिलाफ भी साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज करने पर विचार कर रही है।

chat bot
आपका साथी