ऑड-ईवन योजना लागू करते वक्त वोट बैंक के बारे में नहीं सोचा: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सम-विषम योजना लागू करने का फैसला लागू करने से पहले वोट बैंक की राजनीति के बारे में नहीं सोचा।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2016 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2016 07:34 AM (IST)
ऑड-ईवन योजना लागू करते वक्त वोट बैंक के बारे में नहीं सोचा: केजरीवाल

नई दिल्ली। ऑड-ईवन योजना को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने इस योजना को लागू करते समय वोट बैंक की चिंता नहीं की है। सीएम ने योजना में मिले सहयोग को लेकर दिल्ली के लोगों की तारीफ की है।

आड-ईवन फार्मूला: गोपाल राय ने कहा सोमवार के लिए तैयार हैं हम

एक किताब के विमोचन के अवसर पर केजरीवाल ने कहा, करीब डेढ़ महीने पहले जब सम-विषम योजना पर मंथन चल रहा था तो आशंकाएं जाहिर की गई थीं कि यदि योजना लागू की जाती है तो दिल्ली की जनता हमसे निराश हो जाएगी और हम 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव हार जाएंगे लेकिन यातायात एवं प्रदूषण की समस्याओं के त्वरित समाधान को देखते हुए यह योजना अहम थी।

क्लिक कर जानिए, किस भाजपा सांसद ने उड़ाया ऑड-ईवन नियम का मजाक

केजरीवाल ने कहा, हम हर चीज को वोट बैंक के तौर पर नहीं देखते क्योंकि ऐसे सोचने से तो हम लोगों के फायदे के लिए काम ही नहीं कर पाएंगे। यदि हम सिर्फ वोट बैंक के बारे में चिंतित रहते और परंपरागत राजनीति पर ही ध्यान देते तो हम सम-विषम योजना को लागू नहीं कर पाते।

chat bot
आपका साथी