वाहन चालकों को किया जा रहा जागरूक, लोग भी दे रहे साथ

फोटो संख्या 26 यूटीएम 11ए1बी जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत व्यस्त चौराहों पर सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर रेड लाइट होते ही वाहन चालकों के पास पहुंचते हैं और उन्हें फूल देकर गाड़ी ऑफ करने की अपील करते हैं। इस अभियान में आम आदमी प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:18 PM (IST)
वाहन चालकों को किया जा रहा जागरूक, लोग भी दे रहे साथ
वाहन चालकों को किया जा रहा जागरूक, लोग भी दे रहे साथ

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत व्यस्त चौराहों पर सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स रेड लाइट होते ही वाहन चालकों के पास पहुंचते हैं और उन्हें फूल देकर गाड़ी ऑफ करने की अपील करते हैं। इस अभियान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होकर प्रदूषण के खिलाफ जारी इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं। सोमवार को हरि नगर व द्वारका मोड़ रेड लाइट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और लोगों को जागरूक किया।

द्वारका मोड़ पर विधायक नरेश बाल्यान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोग हाथ में पोस्टर लिए थे जिसपर लिखा था, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ। ये लोग सड़क के किनारे खड़े होकर लोगों को जागरूक करते दिखाई दे रहे थे। इसी तरह द्वारका सेक्टर 14 इलाके में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के अभियान से काफी फर्क पड़ता है। यह छोटी-छोटी बातें हैं जिसका हम ध्यान रखकर प्रदूषण कम करने में अपना योगदान दे सकते हैं।

हरि नगर रेड लाइट पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे आम आदमी पार्टी मिलाप नगर वार्ड के अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि आज के समय में प्रदूषण काफी बढ़ रहा है। ऐसे में हम सभी को अपने दायित्व का पालन करना चाहिए। हरि नगर रेड लाइट पर अपने बीस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचा और करीब ढ़ाई घंटे तक वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान वाहन चालक भी हमारे इस अभियान की सराहना करते हुए दिखाई दिए। कई लोगों ने कहा कि इस अभियान को नियम बना देना चाहिए। इससे प्रदूषण काफी कम हो जाएगा। बॉक्स

प्रतिदिन हमारे कार्यकर्ता नजफगढ़ रोड पर वाहन चालकों को जागरूक करते हैं। दिल्ली सरकार की इस पहल की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। अभियान का असर अब दिखाई भी देने लगा है। लोग अब रेड लाइट होते ही अपनी गाड़ी को बंद करने लगे हैं। हम चाहते हैं कि लोग इसे अपनी आदत बना लें, जिससे कि प्रदूषण को कम किया जा सके।

नरेश बाल्यान, विधायक, उत्तम नगर

chat bot
आपका साथी