DU : फर्जी दाखिला कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर गिरफ़तार

फर्जी कागजात तैयार कर दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों का दाखिला कराने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार चारों युवक फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों का विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन कराते थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 02:16 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 05:22 PM (IST)
DU : फर्जी दाखिला कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर गिरफ़तार

नई दिल्ली। फर्जी कागजात तैयार कर दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों का दाखिला कराने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार चारों युवक फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों का विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन कराते थे।

पुलिस गिरफ्त में आए दो युवक दिल्ली के दो तो एक युवक यूपी व दूसरा बिहार का है। इनमें सुनील पवार उर्फ गुरुजी और मोहम्मद जुबेर दिल्ली के महरौली और हौजरानी के हैं, जबकि प्रवीन झा समस्तीपुर (बिहार) और रचित खुराना नोएडा (उत्तर प्रदेश) का बताया जा रहा है।

फर्जीवाड़ा कर एडमिशन दिलाने में सुनील पवार और जुबेर की भूमिका छात्र-छात्राओं को फंसाने की होती थी। वहीं, रचित खुराना और प्रवीन झा फर्जी कागजात तैयार करते थे। इनमें मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डिग्री, चरित्र प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र प्रमुख होता था।

इतना ही नहीं, ये चारों शातिर युवक ऐसे उम्मीदवारों का जाली सर्टिफिकेट भी तैयार करते थे, जो नौकरी हासिन करना तो चाहते, लेकिन उनके पास डिग्री नहीं होती थी। इन शातिरों के पास स्टैंप, सर्टिफिकेट, प्रिंटर, कंप्यूटर जैसे चीजें हमेशा उपलब्ध होती थीं।

chat bot
आपका साथी