'टायर किलर' से फ्रांस जैसा आतंकी हमला रोकेगी पुलिस, ये हैं खूबियां

दिल्ली पुलिस ने पहली बार कांवड़ शिविरों को टायर किलर का सुरक्षा घेरा तैयार किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 02:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 07:51 AM (IST)
'टायर किलर' से फ्रांस जैसा आतंकी हमला रोकेगी पुलिस, ये हैं खूबियां

नई दिल्ली (जेएनएन)। इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) के फ्रांस में ट्रक अटैक की तर्ज पर दिल्ली में भी कांवड़ शिविरों पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ऐसे हमलों से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। पुलिस ने इस बाबत पहली बार कांवड़ शिविरों को टायर किलर का सुरक्षा घेरा तैयार किया है।

नुकीली कीलों से होगा मुकाबला

पुलिस के मुताबिक, इस बार कांवड़ शिविरों की सुरक्षा के लिए हमने विशेष तैयारी की है। इसके लिए सैकड़ों नुकीली कीलों से जड़े करीब 8 फुटे लंबे टायर बनाए गए हैं। ये किसी भी मजबूत से मजबूत टायर को फाड़ने की क्षमता रखते हैं। तेजरफ्तार ट्रक के जरिये अगर फ्रांस जैसा हमला करने की कोशिश हुई तो कांवड़ शिविरों की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान एक झटके में ट्रक अटैक को नाकाम कर देंगे।

कांवड़ यात्रा के चलते कई मार्गो पर प्रभावित रहेगा परिचालन

डीसीपी परमादित्य ने बताया कि अगले 20 दिनों तक दिल्ली में कांवड़ यात्रा चलेगी। ऐसे में हजारों की संख्या में कांवड़िए दिन-रात दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रोड किनारे कांवड़ शिविर में रुकेंगे। ऐसे फ्रांस जैसा ट्रक के जरिये हमला हुआ तो हम इसके लिए तैयार हैं।

इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे पर नहीं होगा प्रतिबंधःडीजीपी

यह है योजना

-8 फुट के लकड़ी के तख्ते पर सैकड़ों नुकीली कीलें लगी होंगी, ऐसे 12 टायर किलर बनाए गए हैं।

-सेट्रल जिले में पांच बड़े कांवड़ शिविर हैं जिनमें डीबीजी रोड, करोलबाग, आनंद पर्वत, पहाड़गंज एरिया में बड़े शिविर शामिल हैं।

-हर शिविर में 2 टायर किलर लेकर दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैद हैं।

- दिल्ली पुलिस के जवानों को इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

-हमला होने की स्थिति में पुलिस के जवान टायर किलर को उसके आगे पटक देंगे।

- ऐसे में मजबूत से मजबूत टायर भी फट जाएगा।

chat bot
आपका साथी