सेमिनार में पोस्चर, पेन और इम्यूनिटी पर बात

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी रिटायर्ड एम्पलॉइज एसोसिएशन और आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संयुक्त प्रयास से द्वारका में एक लाइव सेमिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 07:47 PM (IST)
सेमिनार में पोस्चर, पेन और इम्यूनिटी पर बात
सेमिनार में पोस्चर, पेन और इम्यूनिटी पर बात

जासं, पश्चिमी दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी रिटायर्ड एम्पलॉइज एसोसिएशन और आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संयुक्त प्रयास से द्वारका में एक लाइव सेमिनार का आयोजन किया गया। 'फिजियोथेरेपी : पोस्चर, पेन और इम्यूनिटी' विषय पर आयोजित सेमिनार की विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मियों ने सराहना की। एक घंटे तक चले इस सेमिनार में अस्पताल की मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मीनाक्षी फुलारा ने प्रतिभागियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से लेकर, पीठ दर्द, गर्दन में जकड़न संबंधी समस्याओं के कारण और उपचार भी बताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एएस छतवाल ने कहा कि उनका आयोजन काफी सफल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी