CBSE 12वीं परीक्षा में टॉप 3 में छात्राओं का कब्‍जा, सुकृति ने किया टॉप

सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा के नतीजों का एलान हो गया है।परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। टॉप थ्री में छात्राओं का कब्‍जा रहा।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 21 May 2016 12:51 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 07:34 AM (IST)
CBSE 12वीं परीक्षा में टॉप 3 में छात्राओं का कब्‍जा, सुकृति ने किया टॉप

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजों का एलान हो गया है।परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। टॉप थ्री में छात्राओं का कब्जा रहा।

दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में टॉप किया है। सुकृति मॉन्टफोर्ट स्कूल की छात्र हैं।परीक्षा में उन्हें कुल 500 में से 497 अंक हासिल हुए हैं। सुकृति ने 99.4 फीसद अंक हासिल किए।

Sukriti Gupta of Montfort School in Delhi tops nationally with 497 of 500 in CBSE class 12th exams

— ANI (@ANI_news) May 21, 2016

इस साल कुल 10,67,900 स्टूडेंट्स ने बारहवीं की परीक्षा में पंजीकरण कराया था। जबकि पिछले साल 10,40,368 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने 88.58% प्रतिशत बाजी मारी है। वहीं लड़कों का प्रतिशत 78.85% है।

CBSE Class 12th exam results: List of toppers. pic.twitter.com/Tboqe5AUnj

— ANI (@ANI_news) May 21, 2016

इस बार बारहवीं बोर्ड में कुल 83.05 फीसद स्टूडेंट सफल रहे। इनमें से सफल छात्राओं का प्रतिशत 88.58 है, जबकि सफल छात्रों की तादाद 78.85 फीसद है।छात्र परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन के साथ-साथ टोल फ्री नंबर पर भी जान सकते हैं. वहीं सीबीएसई पहली बार डिजिटल मार्कशीट डिजिटल लॉकर में उपलब्ध कराने जा रही है।इसके लिए छात्रों को https://digilocker.gov.in पर विजिट करना होगा। स्टूडेंट्स को मोबाइल नंबर सीबीएसई के पास रजिस्टर्ड कराना होगा।

मोबाइल एप पर भी देख सकेंगे CBSE 12वीं के नतीजे, हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली के स्कूलों के लिए परीक्षा परिणाम निकलने के बाद इसे जोनल ऑफिस या डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी सर्टिफिकेट में किसी तरह की परेशानी है, तो उसे ठीक कराने या अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सीबीएसई बाद में निर्देश जारी करेगा।

chat bot
आपका साथी