स्मृति ईरानी ने देश के 50 शिक्षकों को किया सम्मानित

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 50 शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मान के तहत 34 को शिक्षक पुरस्कार तो 16 को प्रबोधक पुरस्कार प्रदान किए गए।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 10:43 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 10:01 PM (IST)
स्मृति ईरानी ने देश के 50 शिक्षकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 50 शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मान के तहत 34 को शिक्षक पुरस्कार तो 16 को प्रबोधक पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षक देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं।

स्मृति ईरानी से पुरस्कार लेने आ रही प्रिंसीपल से ट्रेन में लूटपाट

शिक्षकों को ये पुरस्कार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के शिक्षक और प्रबोधक पुरस्कार, 2014 के तहत दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली कैंट स्थित राधा कृष्णन सभागार में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शरीक हुईं स्मृति ईरानी ने शिक्षकों के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आज ऐसी शिक्षा नीति की जरुरत है, जो बच्चों को स्वाबलंबी बना सके जीवन जीने का सही तरीका सीखा सके। केंद्रीय मंत्री ने शिक्षकों से आग्रह किया कि पढाई में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करें, जिससे पुरानी बातें भी नई जैसी लगें।

पुरस्कार स्वरूप शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और 25 हजार रुपये की राशि का चेक भेंट किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान में देश के शिक्षकों की चुनौती पर भी बात की।

सीबीएसई शिक्षक एवं प्रबोधक पुरस्कार 2014 के प्राप्तकर्ताओं की लिस्ट

पीएन सुंदरी कोला सरस्वथी, वैष्णव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किलपॉक, चेन्नई

अदिति मिश्रा, प्रिंसिपल दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 45 गुडगांव

शोभा मेनन, चिन्मया विद्यालय चिन्मया गार्डन, त्रिसुर केरल

लता जॉन सेंट जोसफ स्कूल, शक्तिनगर सोनभद्र यूपी

विनीता अरोडा भवन विद्यालय, मध्य मार्ग चंडीगढ़

ममता बनर्जी डीएवी पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर

श्रीदेवी एस ए बीबीयूएल जैन विद्यालय, शंकरापुरम बैंगलुरू कर्नाटक

अनिता पुरी, कैम्ब्रिज फाउंडेशन स्कूल, राजौरी गार्डन एक्सटेंशन, नई दिल्ली

राजीव शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा

डॉ राम सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेल टाउनशिप रांची झारखंड

सिस्टर जिटा क्यूटिना, अवर लेडी आफ फातिमा कॉनवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएलएफ कॉलोनी गुडगांव

साधना भल्ला, मीरा मॉडल स्कूल, जनकपुरी दिल्ली

सिद्धार्थ देव, बडिंग बडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिनसुकिया असम

नीलम त्रिपाठी, डॉ दुखा राम डीएवी पब्लिक स्कूल, गोला रोड, दानापुर, पटना बिहार

बर्ना चौधरी, महर्षि विद्या मंदिर, सिल्पखुरी गुवाहाटी, असम

मुत्थूपंडी पी चेट्टीनाड, विद्या आश्रम, आरए पुरम चेन्नई

मंजू मलिक, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल पश्चिम एंक्लेव, नई दिल्ली

डॉ वेनू अग्रवाल, कारमल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भेल, भोपाल

सुमति कंवर, आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21 सी चंडीगढ़

रूमा डे, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ढलीगांव, असम

अंजू टंडन, भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय, नई दिल्ली

फादर मैथ्यू थेंगुमपल्ली सीएमआई, क्राइस्ट सेंटल स्कूल थिरुवल्ला, केरल

श्यामली चटर्जी, श्रीगुजराती समाज अजमेरा मुकेश चेमी चंदभाई स्कूल विजय नगर, इंदौर

चंचल सक्सेना, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ़्फरनगर यूपी

शोभना के मेनन, आईडियल इंडियन पब्लिक स्कूल, दोहा, कतर

गोपा सिन्हा, महादेवी बिड़ला वर्ल्ड अकादमी, दरगाह रोड, कोलकाता

विजय लक्ष्मी सिंह, जीडी सालवान पब्लिक स्कूल, ओल्ड राजिंद्र नगर, नई दिल्ली

डोनाल्ड लॉरेंस, सेंट माईकल स्कूल, दीगाह, पटना

मनोरंजन पति, डीपीएस, नाल्को टाउनशिप, दामनजोडी, ओडीसा

सुधांशु शेखर पांडा, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ

मनोज दुबे, डीपीएस राजकोट, गुजरात

राकेश जोशी, एपीजे स्कूल, मुम्बई

गिरीश चंद्र मिश्रा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, गोरखपुर

मनिला कार्वाल्हो, डीपीएस बैंगलूरु

समिता सिन्हा, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल, रांची

बीएम शर्मा, श्रीसाइंबाबा इंटरनेशनल स्कूल , देहरादून

विनोदिता सांख्यान श्रीराम आश्रम पब्लिक स्कूल, अमृतसर

पापिया मुखर्जी, डीएवी मॉडल स्कूल, जेएम सेन गुप्ता रोड, दुर्गापुर

मनोहर शर्मा, एवेंजर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

अब्दुल रशीद, केएम महमूदिया इंग्लिस स्कूल, पेरिंज्जनं, त्रिसूर, केरल

उन्निकष्णन टीके , शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, इरिंजालाकुडा, केरल

बसंत कुमार, गुरुकुल ग्रामर स्कूल मदर टेरेसा रोड, गीतानगर, गुवाहाटी

अनिल कुमार कंडवाल, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, गोंविंद पुरम गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

एमपी शर्मा, डीएवी मॉडल स्कूल, खडगपुर, प बंगाल

एपी बिनावाजी, इंडियन स्कूल इब्री, ओमान सल्तनत, सउदी अरब

श्रीनिवास कोटिपल्ली, इंडियन स्कूल, मस्कट ओमान सल्तनत, सउदी अरब

उदयबीर सिंह, ब्लॉसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीराम, गोरखपुर उत्तर प्रदेश

चिन्मय घोष, आदर्श विद्या मंदिर, दारकु नगर चास, झारखंड

chat bot
आपका साथी