खान मार्केट की तीन दुकानों में हुई सीलिंग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मॉनिट¨रग कमेटी के आदेश के बाद सोमवार को नई दिल्ली नगर पालिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 06:05 PM (IST)
खान मार्केट की तीन दुकानों में हुई सीलिंग
खान मार्केट की तीन दुकानों में हुई सीलिंग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

मॉनिट¨रग कमेटी के आदेश के बाद सोमवार को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) इलाके की खान मार्केट की तीन दुकानों में सीलिंग की गई। शाम 4 बजे पहुंचे एनडीएमसी और पुलिस दस्ते ने दुकानों का निरीक्षण किया। गीतांजलि, जावेद हबीब व एफिनिटी सैलून में नियमों के खिलाफ बनाए गए हिस्से को सील कर दिया गया।

एनडीएमसी की टीम ने जिन दुकानों का निरीक्षण किया उनके नक्शे का भी मिलान किया। जिसे नक्शे से अलग पाया गया और जिस क्षेत्र का दुरुपयोग हो रहा था उसको सील किया गया। एनडीएमसी के अधिकारियों ने होटलों की छत को साफ रखने के भी निर्देश दिए। एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें से तीन के कुछ हिस्सों में कार्रवाई की गई है।

बता दें कि मॉनिट¨रग कमेटी मंगलवार को भी नई दिल्ली क्षेत्र की विभिन्न मार्केट में कार्रवाई कर सकती है। कमेटी का कहना है कि नियमों के विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी। एनडीएमसी के अधिकारी ने बताया कि जिस संपत्ति के नियमों के विरुद्ध कार्य करने की जानकारी या शिकायत मिलेगी उस पर भी लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।

मॉनिट¨रग कमेटी के सख्त रवैये के बाद शुरू हुई सीलिंग

सीलिंग के लिए मॉनिट¨रग कमेटी को सख्त रुख अपनाना पड़ा। दरअसल, माना जा रहा था कि सीलिंग सोमवार सुबह से शुरू हो जाएगी, लेकिन दोपहर बाद भी सीलिंग नहीं हुई तो मॉनिट¨रग कमेटी के अध्यक्ष केजे राव और अन्य सदस्यों ने खान मार्केट का दौरा किया। यहां मॉनिट¨रग कमेटी एनडीएमसी से नाराज भी दिखी। इसके बाद देर शाम सीलिंग की कार्रवाई के लिए एनडीएमसी की टीम पहुंच गई।

पहले से पता था कि कहां होगी कार्रवाई

एनडीएमसी की सीलिंग की जानकारी खान मार्केट के दुकानदारों को पहले से थी। इसके बाद कुछ दुकानों ने सीलिंग के बचाव के भी इंतजाम कर लिए थे। दुकानदारों ने नियमों के विरुद्ध बने इलाके को उपयोग न करने के भी पर्चे लगा दिए थे। इसके चलते उनकी दुकान के अवैध उपयोग पर होने वाली कार्रवाई से उन्हें राहत मिल गई।

-----------------

हमारा सैलून है। बाल काटने का कार्य खुले में नहीं हो सकता। इसलिए हम पर छत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाना गलत है। एनडीएमसी के अधिकारियों ने इसी को आधार बनाकर हमारी छत का एक हिस्सा सील किया है। अब अगर हमें थोड़ी देर के लिए भी छत पर जाना हो तो हम नहीं जा सकते।

-विशाल शर्मा, संचालक एफिनिटी सैलून।

यह कार्रवाई केवल सतर्कता के लिए की गई है। जहां पर भी एनडीएमसी की टीम ने निरीक्षण किया उनमें से कुछ के छत के दरवाजे सील किए गए हैं। अगर ऐसे आदेश एनडीएमसी ने हमें पहले दिए होते तो हम इसको ठीक कर लेते। हम नहीं चाहते कि एनडीएमसी को हमारी वजह से आलोचना झेलनी पड़े। आगे की कार्रवाई को हम देखेंगे। इसके बाद हम एनडीएमसी के चेयरमैन से मिलने का समय मांगेंगे। कार्रवाई से दुकानों में होने वाला कोई कार्य प्रभावित नहीं हुआ है।

- संजीव मेहरा, अध्यक्ष, खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी