शिक्षा फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के वेतन से हर महीने शिक्षा फंड के लिए एक निश्चित राशि काटी जाती है। इस फंड का इस्तेमाल इन पुलिसकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। आरटीआइ एक्ट के तहत मांगी गई जानकारी में दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हर साल करीब 75 हजार पुलिसकर्मी इसमें योगदान देते हैं लेकिन पिछले छह सालों में मात्र 22 हजार बच्चों को ही छात्रवृत्ति मिली है। इसी वजह से इस फंड में अभी 21 करोड़ से अधिक रुपये बचे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:14 PM (IST)
शिक्षा फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही दिल्ली पुलिस
शिक्षा फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही दिल्ली पुलिस

स्वदेश कुमार, पूर्वी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के वेतन से हर महीने शिक्षा फंड के लिए एक निश्चित राशि काटी जाती है। इस फंड का इस्तेमाल इन पुलिसकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने को की जाती है, लेकिन इस फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। आरटीआइ एक्ट के तहत मांगी गई जानकारी में दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हर साल करीब 75 हजार पुलिसकर्मी इसमें योगदान देते हैं, लेकिन पिछले छह सालों में मात्र 22 हजार बच्चों को ही छात्रवृत्ति मिली है। इसी वजह से इस फंड में अभी 21 करोड़ से अधिक रुपये बचे हुए हैं।

पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट आर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने दिल्ली पुलिस से आरटीआइ अर्जी के जरिये पूछा था कि 2012 से 2018 तक हर साल कितने पुलिसकर्मियों से शिक्षा फंड में कितनी राशि ली गई। साथ ही इसके खर्च का ब्योरा भी मांगा था। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने पुलिसकर्मियों से मिली राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सिर्फ इतना बताया कि एक अप्रैल से 30 सितंबर 2018 तक 75,366 पुलिसकर्मियों से इस फंड में योगदान लिया गया है, लेकिन पिछले छह सालों में मात्र 22,321 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है। दिल्ली पुलिस ने 2012 से 2018 में प्रति वर्ष इस फंड से खर्च हुई राशि का विवरण दिया है। इसके मुताबिक हर साल तीन करोड़ से छह करोड़ रुपये तक खर्च किए गए हैं। हालांकि इस वर्ष के शुरुआती पांच महीनों में मात्र 2,60,000 रुपये ही खर्च किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस फंड में अभी 21,10,55,235 रुपये बचे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी से लेकर एसीपी रैंक तक के पुलिसकर्मियों के वेतन से इस फंड में हर महीने पैसे कटते हैं। एसीपी/इंस्पेक्टर से 150 रुपये, एसआइ/एएसआइ से 120 रुपये, हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल से 85 रुपये और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन से 85 रुपये काटे जाते हैं। 2017 में दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बुकलेट में बताया गया है कि स्नातक के लिए सात हजार, डिप्लोमा के लिए दस हजार और प्रोफेशनल कोर्स के लिए 15000 रुपये तक छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अलावा मृत पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी इस फंड से हर साल पांच हजार रुपये देने का प्रावधान है, बशर्ते परिवार में किसी को अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिली हो। कई पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस फंड से किसको फायदा मिलता है, इसका पता तक नहीं चलता है।

---- छह सालों में दी गई छात्रवृत्ति साल कुल खर्च

2012-13 3,81,42,395

2013-14 4,31,07,682

2014-15 4,53,51,120

2015-16 6,64,70,940

2016-17 6,62,15,120

2017-18 6,32,99,875

2018-19 (एक अप्रैल से 30 सितंबर) 2,60,000

--------

chat bot
आपका साथी