लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले दो बदमाश धरे

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : बदरपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:27 PM (IST)
लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले दो बदमाश धरे
लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले दो बदमाश धरे

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : बदरपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से एक म¨हद्रा केयूवी कार, 10 हजार रुपये, कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है। दोनों की पहचान यूपी के एटा जिला निवासी राजदेव उर्फ राजू (22) और प्रदीप (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को राजदेव को बदरपुर बॉर्डर और प्रदीप को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल के अनुसार,

गुरुग्राम निवासी टीकम सिंह ने बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़ (हरियाणा) थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि बृहस्पतिवार को वह यूपी के एटा जिला स्थित घर जाने के लिए बदरपुर बस स्टॉप के पास रात करीब एक बजे बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक म¨हद्रा केयूवी-100 कार आकर रुकी और उन्हें लिफ्ट देने की पेशकश की। कार में चालक के साथ एक और युवक था। चालक की बात मानकर वह गाड़ी में बैठ गए। थोड़ी दूर चलने के बाद गाड़ी में दो और लोग सवारी बनकर चढ़ गए। फिर चोरों ने अचानक उन्हें पीटना शुरू कर दिया और उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर पांच हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने उनका एटीएम का पासवर्ड लेकर 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उन्हें हाईवे पर छोड़कर भाग गए।

टीकम की शिकायत बदरपुर थाने में स्थानांतरित कर दी गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए एसीपी बदरपुर बिजेंद्र सिंह की देखरेख व एसएचओ इंस्पेक्टर सुहेब फारुकी के नेतृत्व में एसआइ जगजीवन राम, एएसआइ भूप सिंह, हेडकांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अमित और गो¨वदा की टीम बनाई गई। टीम ने पीड़ित द्वारा बताए गए गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने बदरपुर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों से वारदात वाली रात आने-जाने वाहनों को ब्योरा जुटाया। मुखबिर की सहायता से पता चला कि बदमाश एटा के रहने वाले हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर राजदेव को बदरपुर से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी